FLN fair in schools
कटनी. बच्चा पढ़ेगा तभी देश का भविष्य गढ़ेगा…। इसी अवधारणा को लेकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर तीन साल अमल किया जा रहा है। शनिवार को जिले के 1280 स्कूलों में कक्षा 3 तक एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी) मेला शिक्षा, रचनात्मकता और सामुदायिक सहभागिता का एक अनूठा उदाहरण बना। इस आयोजन में न केवल छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़-चढकऱ भाग लिया, बल्कि पंचायत और समुदाय के अन्य सदस्यों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी से इसे खास बनाया। इस मेले में 19 हजार 701 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कुछ स्कूलों में छात्रों ने गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को संगीतमय बनाया। कई मेलों में चाट-फुल्की और स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल लगाए, जिसका बच्चों ने स्वाद चखा। मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशक्ति से सजावट की और अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिले में आयोजित मेले का जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, निपुण प्रोफेशनल शैलजा तिवारी, एपीसी आरबी अग्निहोत्री, राजेश चौबे सहायक परियोजना समन्वयक सुवरण सिंह आदि ने जायजा लिया। दूसरी ओर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनश्री जैन, मनीष दीक्षित, अजय चक्रवर्ती ने दौरा किया। अधिकारियों ने देवरा खुर्द स्कूल में आयोजित मेले में विद्यार्थियों के फूड स्टॉल से सामान खरीदकर उनका उत्साह बढ़ाया। मेले में शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता और छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने में जोर दिया गया। अभिभावकों और समुदाय को शिक्षा के महत्व से जोडऩे में भी यह मेला खास पहल रहा।
अभिभावकों ने देखी ‘लाल’ की पाठशाला
मेले की खास बात यह रही कि माता-पिता स्कूल पहुंचे और अपने बेटे की पाठशाला में कैसे और किन सुविधाओं के बीच पढ़ाई होती है, यह देखा। टीम द्वारा अभिभावकों को बताया गया कि आपके बेटी व बेटे का बौद्धिक व शारीरिक विकास कैसे किया जाता है। बता दें कि 2024 में 9 फरवरी व 13 सितंबर 2023 को मेला आयोजित किया गया। मेले का असर यह हुआ कि सितंबर-23 में 5 प्रतिशत व फरवरी-24 में 8 प्रतिशत उपस्थिति स्कूलों में बढ़ी। इस वर्ष और बेहतर परिणाम आने के संकेत हैं। दो मेलों का आयोजन विगत दो वर्ष में हो चुका है। यह जिले में तीसरा मेला लगाया गया है।
यह है जिले की स्थिति
2022 में कटनी में निपुण बच्चों की संख्या मात्र 5 प्रतिशत थी। फरवरी-24 में कक्षा 2 में 11 प्रतिशत साक्षरता में रही व कक्षा 3 में 22 प्रतिशत परिणाम रहा। गणित का परिणाम कम था, जो मात्र 7 प्रतिशत रहा। इसे बढ़ाने कवायद जारी है। कक्षा 3 में हिंदी में 45 शब्द प्रतिमिनट, गणित में 9 हजार 999 तक की संख्याएं, हासिल वाला घटाना व गुणा कर पाएं, यह तय किया गया है। 2023 में के अगस्त में एमपी शिक्षा एप लांच हुआ, दिसंबर तक 3 हजार 308 निरीक्षण सीएसी, बीएससी, बीआरसी, एपीसी, डीपीसी ने किया। यह पोर्टल में दर्ज किया गया। जनवरी 2024 से लेकर नवंबर तक 8 हजार से अधिक विजिट हुईं हैं।
यह है ये अभियान
भारत सरकार द्वारा देश की शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू की गई। इसके अंतर्गत मैटेरियल, पुस्तकें तैयार कर 2022 में बेसलाइन टेस्ट हुआ और 2023 से अभियान चालू किया गया। इसके अंतर्गत केंद्र का निपुन भारत मिशन व राज्य सरकार मिशन अंकुर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कक्षा 1, 2, 3 के बच्चों को भाषा का कौशल, गणित की समझ का विकास करना है। जिसके सारगर्भित परिणाम सामने आने लगे हैं।
इस पहल से बदल सकती है तस्वीर…
कटनी जिले में बच्चों का भविष्य संवारने के लिए अभिभावकों का पलायन रोकना होगा, क्योंकि इनके साथ बच्चो भी चले जाते हैं। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ानी होगी, शिक्षकों की उपस्थिति नियमित सुनिश्चित करनी होगी, शिक्षक बेहतर तरीके से पढ़ाएं, शिक्षकों से गैर शिक्षकीय कार्य न कराए जाएं, स्कूलों में पर्याप्त सुविधाओं में बेहतर बिल्डिंग, फर्नीचरण, शुद्ध पेयजल, रोशनी, सुरक्षा, पार्क, खेल मैदान सहित सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करानी होंगी। इसके अलावा ब्लॉक, जिले के अधिकारियों को औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की नब्ज टटोलनी होगी।
मार्च में होगा टेस्ट
डीपीसी केके डहेरिया व निपुण प्रोफेशनल शैलजा तिवारी ने बताया कि एफएलएन का बेसलाइन असिस्टमेंट फरवरी के आखिरी सप्ताह में या फिर मार्च में होगा। बच्चों को असिस्टमेंट होगा कि इन सब पहल से अब कितना सुधार आया है। कटनी में इस साल कक्षा 2 का 50 प्रतिशत लक्ष्य बच्चों को निपुण करने रखा गया है, कि बच्चे पुस्तक पढ़ पाएं, जोड़-घटाना हल कर पाएं, 35 शब्द प्रतिमिनट पढ़ पाएं, कक्षा दो में 999 तक की संख्या पढ़ पाए, हासिये के साथ जोड़ कर पाए।