कटनी

विजयराघवगढ़ में जलभराव का विरोध पड़ा भारी, जेले भेजे गए कॉलेज छात्र व ग्रामीण

ग्राम पंचायत भैंसवाही में स्कूल के सामने किया प्रदर्शन, पुलिस ने की कार्रवाई, तहसीलदार ने भेजा जेल

2 min read
Jul 23, 2025
Jail for those who protest for convenience

कटनी. विजयराघवगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत भैंसवाही में माध्यमिक स्कूल के सामने जलभराव की समस्या से ग्रामीण दो वर्षों से जूझ रहे हैं। पानी भरने के कारण स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंगलवार सुबह गांव की इस समस्या को लेकर ग्राम के मुख्य मार्ग में कॉलेज छात्र व युवाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर जाम लग गया। सूचना पाकर विजयराघवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और युवाओं को समझाइश देकर शांत कराया। हालांकि बिना अनुमति सडक़ जाम कर प्रदर्शन करना युवाओं को भारी पड़ गया।
पुलिस ने ग्राम निवासी दिलीप कुमार पांडे (35), मनमोहन चक्रवर्ती (21), तालिम बर्मन (25), पवनकुमार बर्मन (19), संदीप कुशवाहा (18), अमित साहू (19) व राजन साहू (19) के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की। प्रकरण तहसीलदार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी युवकों को जेलवांरट पर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी रीतेश शर्मा ने बताया कि भैंसवाही में सडक़ जाम कर प्रदर्शन किया जाने की सूचना मिली थी। चक्काजाम से वाहन चालकों को परेशान होना पड़ा। बिना अनुमति व सूचना के प्रदर्शन पर सात ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

एसडीएम बोले-शिकायत का कराया था समाधान

एसडीएम महेश मंडलोई ने बताया कि भैंसवाही में स्कूल के समीप जलभराव की समस्या को लेकर कॉलेज छात्र व कुछ युवा शनिवार को आए थे। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर पानी की निकासी कराई गई और बारिश के बाद नाली निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया था। मंगलवार को प्रदर्शन के पूर्व मोटर पंप लगाकर जबरन जलभराव कराना सामने आया है।

Published on:
23 Jul 2025 07:31 am
Also Read
View All

अगली खबर