Katni police mock drill : पुलिस लाइन में बलवा मॉक ड्रिल, सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का अफसरों ने लिया जायजा। अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की तैयारियों का परीक्षण करना था।
कटनी. आगामी त्योहारों अनंत चतुर्दशी, गणेश प्रतिमा विसर्जन एवं ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने बलवा मॉक ड्रिल का आयोजन किया। यह ड्रिल पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस लाइन झिंझरी में आयोजित की गई। इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की तैयारियों का परीक्षण करना था।
एसपी के नेतृत्व में आयोजित इस मॉक ड्रिल में पुलिस बल ने दंगाई बने पुलिसकर्मियों को नियंत्रित करने के लिए लाठी पार्टी, कैन पार्टी, अश्रु गैस पार्टी, बज्र वाहन का उपयोग किया। दंगाई बने पुलिसकर्मियों पर प्रभावी ढंग से अश्रु गैस के गोले छोड़े गए और उन्हें तितर-बितर कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आपात स्थिति में हेलमेट और शील्ड के महत्व पर जोर दिया गया। एक प्रैक्टिकल डेमो के माध्यम से पुलिसकर्मियों को हेलमेट और शील्ड के उपयोग से वाइटल ऑर्गन्स को सुरक्षित रखने की जानकारी दी गई। मॉक ड्रिल के दौरान आपात स्थिति में निगरानी रखने और नियंत्रण के लिए ड्रोन का भी परीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी पुलिस वाहनों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि सभी वाहन आवश्यक संसाधनों जैसे पीए सिस्टम, बलवा सामग्री, रस्सा, हेलमेट, बॉडी शील्ड, और फस्र्ट एड बॉक्स से लैस हों। ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति में वे किस प्रकार से काम करें और स्थिति को नियंत्रित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यवाही निष्पक्ष होनी चाहिए और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर रहना चाहिए।