Municipal Council Meeting
कटनी. नगर निगम द्वारा कई माह बाद 6 दिसंबर को नगर परिषद की बैठक बुलाए जाने के लिए सूचना जारी की गई है। इस बैठक के दौरान आयुक्त के अनुपस्थित रहने का मामला गर्माया हुआ है। पार्षदों, अधिकारियों में चर्चा है कि बैठक में मुखिया का रहना आवश्यक है, ऐसे में परिषद की बैठक में मुद्दों पर जवाब कौन देगा। वहीं अब इस मामले में आयुक्त ने निगमाध्यक्ष को पत्र लिखकर बैठक की तिथि अलग से निर्धारित करने का सुझाव दिया है, साथ ही यह भी कहा है कि बैठक के लिए उपायुक्त को अधिकृत किया जाएगा।
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक को लिखे गए पत्र में आयुक्त ने कहा कि पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलत होने के लिए 3, 4, 5 एवं 6 दिसम्बर तक आकस्मिक अवकाश एवं मुख्यालय छोडऩे की अनुमति के लिए आयुक्त जबलपुर संभाग को पत्र कमांक 632 दिनांक 26 नवंबर को भेजा गया है। वहीं दूसरी ओर कार्यालयीन पत्र कमांक/82/नि.स.कार्या./2024 कटनी 27 नवंबर प्राप्ति 28 नवंबर से सामान्य सम्मिलन 6 दिसंबर को आयोजित होने की सूचना प्राप्त हुई है।
डीसी संभालेंगे जिम्मेदारी!
आयुक्त ने निगम सम्मिलन आहूत करने के संबंध में पुर्नविचार करते हुए आगामी तिथि निर्धारित करने का सुझाव है, अन्यथा की स्थिति में 6 दिसंबर को आयोजित होने वाले निगम सम्मिलन में अधोहस्ताक्षरकर्ता के अवकाश, मुख्यालय से बाहर रहने के कारण पवन कुमार अहिरवार उपायुक्त (वित्त) को निगम आयुक्त के कर्तव्यों के निर्वहन के लिए अधिकृत करना होगा, युक्तियुक्त निर्णय के लिए पत्र भेजा गया है।