कटनी

हमसफर एक्सप्रेस में चढ़े एक दर्जन बदमाश, दर्जनों यात्रियों से मारपीट कर की लूटपाट

Passengers robbed in train

3 min read
Jan 22, 2025
Passengers robbed in train

मां की मौत हो जाने पर घर लौट रहा था परिवार, अंतिम संस्कार कर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे जीआरपी थाना
क्यूआरटी में सूचना देने पर दर्ज हो गई थी बलसाड़ में एफआइआर, डराकर बदमाशें ने लाखों रुपए लूटे, सहम गए थे यात्री

कटनी. चार दिन पहले कटनी जंक्शन के आउटर में गायत्री नगर पुलिया के समीप प्रयागराज-अहमदाबाद एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ लूटपाट के लिए चढ़े बदमाशों द्वारा पुलिस पर किए हमले का मामला शांत नहीं हुआ था, कि एक और मामला हमसफर एक्सप्रेस में दर्जनों यात्रियों के साथ लूट का मामला सामने आया है। हालांकि यह घटना बलसाड़ के आसपास की है। लूटेरों का शिकार बलसाड़ से कटनी की यात्रा कर रहा परिवार भी हुआ है। दरअसल यह परिवार गमी में शामिल होने के लिए लौट रहा था, इनकी शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पड़ोसी जिला उमरिया के थाना चंदिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अखड़ार निवासी राजेश कुमार कुम्हार, राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार, अशोक कुमार, मनोज, अनिल, शील कुमारी आदि परिवार के साथ बलसाड़ में ईंट भट्ट में मजदूरी का काम करते हैं। रविवार को 8.40 पर बलसाड़ एक्सप्रेस में सवार होकर कटनी आ रहे थे। यात्रियों ने जीआरपी को बताया कि जैसे ही ट्रेन 5 से 7 किलोमीटर आगे बढ़ी तो बिल्लीमोटा के आसपास 10 से 12 बदमाश चढ़े और धमकी देकर छीना-झपटी करने लगे। कोई झपट रहा था तो कोई जेब में हाथ डालने लगा। एक-एक करके यात्रियों के साथ लूटपाट शुरू कर दी।

इन लोगों के साथ की लूट
मंगलवार को जीआरपी थाने कटनी पहुंचे चार पीडि़तों सहित एक महिला ने जीआरपी को की गई शिकायत में बताया कि उनके एक लाख रुपए से अधिक लूट लिए गए हैं। राजेश कुम्हार के 10 हजार, राजेंद्र कुमार के 35 हजार, सुनील कुम्हार के 10 हजार, अशोक कुम्हार के 10 हजार, मनोज कुम्हार के 15 हजार व अनिल कुम्हार के 15 हजार रुपए लूट लिए गए हैं।

कई यात्रियों के साथ की है लूट
राजेश कुम्हार व शील कुमारी कुम्हार ने बताया कि बदमाशों ने कई यात्रियों के साथ लूट की है। वे दो-तीन लोग मिलकर एक यात्री के हाथ ऊपर कराकर पकड़ ले रहे थे और दूसरा जेबों में हाथ डालकर रुपए निकाल ले रहा था। यात्रियों को डरा-धमका रहे थे, जिसके कारण कोई विरोध नहीं कर रहा था। कुछ लोगों ने द्वारा से कंट्रोल को सूचना दी गई।

संस्कार से लौटकर की शिकायत
शील कुमारी ने बताया कि उनकी सांस व सुनील कुमार की मां का निधन हो गया था। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पूरा परिवार गांव जाने के लिए कटनी आ रहा था। घर में रुपए लगने के कारण सेठ से नकद रुपए लेकर आ रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने लूट लिए। इस वारदात के समय ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था। पीडि़तों की शिकायत पर जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर तो पता चला कि क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) में की गई शिकायत के बाद जांच रविवार से ही शुरू है। आरोपियों की पताशाजी की जा रही है। बता दें कि लगातार ट्रेनों में हो रहीं घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही हैं।

वर्जन
अखड़ार के छह लोग हमसफर एक्सप्रेस में लूट हो जाने की शिकायत की है। लूट बलसाड़ के असापास हुई है। जब इस संबंध में वहां की पुलिस से पता लगाया गया तो मालूम चला कि क्यूआरटी में शिकायत करने पर बलसाड़ में एफआइआर दर्ज हो गई है। जांच जारी है। बदमाशों को चिन्हित कर तलाश की जा रही है।
एलपी कश्यप, थाना प्रभारी जीआरपी।

Published on:
22 Jan 2025 08:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर