Amrit Bharat Station Scheme : पीएम मोदी ने कटनी साउथ रेलवे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लोकार्पण किया गया।
Amrit Bharat Station Scheme : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के कई रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का वर्चुअल लोकार्पण किया। इऩ्हें में मध्य प्रदेश के 6 रेलवे स्टेशनों में कटनी शहर का साउथ स्टेशन भी शामिल है। पुनर्विकास कार्य के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल क्लिक पर कटनी साउथ रेलवे स्टेशन का भी वर्चुअल लोकार्पण किया। बता दें कि, कार्यक्रम में एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत भाजपा के कई नेता शामिल रहे। पंडाल को तिरंगे के रंग में तैयार किया गया, जिसने देशभक्ति और देशप्रेम की अलख जगाई।
कटनी साउथ रेलवे स्टेशन को अब आधुनिक सुविधाओं और सांस्कृतिक पहचान के साथ नया स्वरूप प्रदान किया गया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि, छोटे शहर के इस रेलवे स्टेशन पर अब एयरपोर्ट के समान सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। रेलवे स्ठेशन का पुनर्विकास कार्य 12.88 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किया गया है। कटनी साउथ स्टेशन अब सिर्फ एक रेलवे हब नहीं, बल्कि आधुनिक भारत की झलक प्रस्तुत कर रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस विकास से स्थानीय यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र गतिविधियों और सांस्कृतिक समृद्धि को भी रफ्तार मिलेगी।
भारतीय रेल को देश की जीवन रेखा माना जाता है और रेलवे स्टेशन किसी भी शहर की पहचान का केंद्र होते हैं। जिले के प्रमुख तीनों रेलवे स्टेशन शहर के बीचोंबीच स्थित हैं, जहां आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियां सजीव रहती हैं। इसलिए इन स्टेशनों का विकास केवल यात्री सुविधाओं तक सीमित नहीं रहकर, उन्हें स्थानीय विरासत और पहचान से जोड़ेगा।
आयुध निर्माणी क्षेत्र के बीच स्थित कटनी साउथ रेलवे स्टेशन वीरता और साहस की झलक देखने मिल रही है। यहां महान राजपूत योद्धा महाराणा प्रताप की घोड़े पर सवार प्रतिमा को स्थापित किया गया है। सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्यीकरण के दौरान किसी युद्ध में टेंट की तरह नजर आने वाली छतरियां लगाई गई हैं, जिसके नीचे यात्री रुककर आराम कर सकेंगे।