कटनी

Video: शहादत को सलाम: शहीदों को किया याद, दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Police line shaheed divas

2 min read
Oct 22, 2024
Police line shaheed divas

पुलिस लाइन झिंझरी में शहीद स्मारक पर हुई परेड, शहीदों को किया गया नमन, शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

कटनी. जिला मुख्यालय पुलिस लाइन झिंझरी स्थित लाइन में शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। वतन की रक्षा के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर दुश्मनों को सबक सिखाते हुए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के नेतृत्व में शहीद परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला दंडाधिकारी दिलीप यादव, सीजेएम विनीता गुप्ता, डीएफओ गौरव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा, जेल अधीक्षक प्रदीप चतुर्वेदी सहित जिले के अन्य अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।


कार्यक्रम में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जवानों द्वारा गन बैरल के साथ परेड लाइन पर शोक परेड के माध्यम से शहीदों की शहादत को नमन किया गया। जवानों ने अपना सिर झुकाकर और श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों की याद में कार्यक्रम को विशेष रूप दिया।

शहीद प्रदीप पटेल के परिजनों का सम्मान
इस अवसर पर विशेष रूप से सिक्किम के पाक्योंग में सेना के वाहन की दुर्घटना में शहीद हुए ग्राम हरदुआ निवासी वीर सपूत स्वर्गीय प्रदीप पटेल के परिजनों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही, जिला कटनी पुलिस के शहीद हुए वीर जवानों, स्वर्गीय भोला प्रसाद मिश्रा, सुशील कुमार मिश्रा, श्रवण कुमार गर्ग, हीरालाल केवट, काशीराम यादव, हृदय नारायण यादव, विजय पटेल, राजा साहू, विनोद राय, प्रकाश सिंह, अनिल नायडू, अविनाश सिंह के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। शहीद दिवस के इस मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि शहीदों की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। उनका बलिदान देश के लिए अमर रहेगा और उनकी चिताओं पर हर साल श्रद्धांजलि के मेले जुड़ते रहेंगे।

Updated on:
22 Oct 2024 04:10 pm
Published on:
22 Oct 2024 08:15 am
Also Read
View All

अगली खबर