कटनी

शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा गया लुटेरा सहित 12 संदेही नहीं उगल रहे राज!

पुलिस कर रही लगातार पूछताछ, पुलिस ने पथराव व वाहन में तोडफ़ोड़ सहित गांजा जब्त करने के मामले में दर्ज किया मामला, और संदेहियों की तलाश जारी

2 min read
Jun 23, 2025
robbery incidents in katni

कटनी. जिले के स्लीमनाबाद, माधवनगर, कोतवाली, बरही थाना क्षेत्र में 7 दिनों में 6 लूट की बड़ी घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया है। पुलिस अपराधियों को सबक सिखाने के लिए किलाबंदी की। पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि जिले के कई गांवों में बसे पारधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने 215 अधिकारी-कर्मचारियों की टीम तैयार कराई और 4 बजे सुबह आधा दर्जन से अधिक गांवों में दबिश देकर अपराधियों के किले को भेदा है। इसमें पुलिस ने 12 संदेहियों को भी दबोचा है। इनसे पूछताछ पुलिस कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस ने छह में से किसी भी लूट का खुलासा नहीं किया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। हालांकि कई मामलों के तार जुड़ते नजर आ रहे हैं, जिनका पुलिस शीघ्र खुलासा करेगी। दूसरी ओर पुलिस ने बदमाशों के पास से जो अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है व पुलिस के वाहनों पर पथराव किया है, उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।

आरोपी का चल रहा इलाज, पुलिस ने की पूछताछ

शुक्रवार रात जब आरोपियों का पता लगाने पुलिस छतरपुर गई थी, यहां से मुख्य आरोपी इतवार सिंह बहेलिया को गिरफ्तार कर ला रही थी। शनिवार सुबह रास्ते में ट्रांसपोर्ट नगर के पास पुलिस की गाड़ी पंचर हो गई थी। टायर बदलने के दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी पुलिस अधिकारी की पिस्टल छीनकर भागने लगा। पकडऩे के प्रयास के दौरान उसने फायर कर दिए। गोली सीधे कार में आकर लगी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायर किया और गोली बदमाश के पैर में लगी, जिसके बाद उसे बोच लिया था। आरोपी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। हालांकि पकड़े गए युवक ने अभी कोई राज नहीं उगले। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।

गांजा किया गया है जब्त

बरही पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्ती में कार्रवाई की है। बगैहा मोड़ से पुलिस ने सलोन पारधी (40) ग्राम खिरहनी के पास से 8 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती एक लाख रुपए, बाइक क्रमांक एमपी 21 एमएल 0219 कीमती 50 हजार रुपए जब्त किया है।

पत्थरबाजी में चार के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस जब मदार टेकरी ग्राम हरदुआ थाना कुठला में कार्रवाई करने पहुंची थी तब बदमाशों ने पुलिस टीम पर पथरावकर दिया था। शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। पत्थरबाजी की। जिसमें पुलिस का शासकीय वाहन क्रमांक एमपी 03 ए 365 में तोडफ़ोड़ हुई है। इस पर पुलिस ने पवन सिंह की शिकायत पर माफिया उर्फ चाहत पारधी, जाड़ा सिंह पारधी, अमरोहा पारधी, फोरलाल सभी निवासी मदार टेकरी हरदुआ के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है।

एसपी ने कही यह बात

अभिनय विश्वकर्मा, एसपी ने कहा कि लूटों का खुलासा करने में टीमें लगी हैं, अन्य बदमाशों की पतासाजी की जा रही है। संदेहियों की जानकारी मिल गई है। नाम और फोटो भी सामने आए हैं। दबिश के बाद अपराधी अलर्ट हो गए हैं। जो 12 संदेही पकड़े गए हैं, उनसे पूछताछ जारी है। पकड़े गए आरोपियों में अभी किसी अपराध का खुलासा नहीं हुआ है। संदेही पुलिस की ही हिरासत में हैं, उनके विरुद्ध जांच चल रही है।

Published on:
23 Jun 2025 09:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर