violent Dispute over parking bike: कटनी में बाइक की पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच दो पक्षों में विवाद हो गया, इसके बाद जमकर लाठी-डंडे चले।
violent Dispute over parking bike: मध्य प्रदेश के कटनी में मामूली बात ने तब हिंसक झड़प का रूप ले लिया जब बाइक साइड करने को लेकर दो परिवार के लोग आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट, लाठी-डंडे और अवैध कट्टा लहराने तक की नौबत आ गई। इस संघर्ष में चार लोग घायल हुए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लोडेड देशी कट्टा जब्त किया है।
घटना की शुरुआत दो दिन पहले रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भट्टा मोहल्ला के दुर्गा भवन के समीप हुई जब संजय यादव और उनके परिवार को प्रयागराज के लिए निकलना था। घर के पास ही भोलू ठाकुर के घर के सामने एक बाइक खड़ी थी, जिससे कार निकालने में दिक्कत हो रही थी। जब संजय यादव ने बाइक हटाने को कहा, तो भोलू ठाकुर ने मना कर दिया और विवाद हो गया। हालांकि, उस वक्त लोगों के बीच-बचाव से मामला शांत हो गया था, लेकिन जैसे ही यादव परिवार रविवार को प्रयागराज से लौटा, तो मामला फिर गर्मा गया।
रविवार को सूरज ठाकुर, भोला ठाकुर, रोशन ठाकुर समेत अन्य लोगों ने यादव परिवार पर हमला बोल दिया। घर में घुसकर जमकर लाठी-डंडे बरसाए, जिससे संजय यादव, चंदा यादव सहित दो अन्य लोग घायल हो गए। बस्ती में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर गोली चलने की खबरें वायरल हो गईं, जिससे पुलिस तुरंत हरकत में आई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की और सूरज ठाकुर के पास से एक लोडेड देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए।
पुलिस ने सूरज ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।