कवर्धा

सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाकर 65 वर्ष करने की मांग, इन 11 सूत्रीय मांग को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने निकाली रैली

Kawardha News: कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाली और शासन के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपकर मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की बातें कही।

2 min read
Jul 18, 2025
सेवानिवृति आयु बढ़ाकर 65 वर्ष करने की मांग (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाली और शासन के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपकर मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की बातें कही।

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के नाम उपरोक्त मांगों को रखने के लिए अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन के बैनर तले विभिन्न संगठनों के प्रमुखों ने एक साथ उपस्थित होकर जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रमुख मांग महंगाई भत्ते की किश्त, चतुर्थ स्तरीय वेतनमान लागू करना, 2019 से लम्बित एरियर्श राशि का समायोजन कर जीपीफ खाते में जमा किया जाए, पिन्गुआ कमेटी की रिपोर्ट जारी किया जाए, चार स्तरीय वेतनमान क्रमश:8, 16, 24, 30 वर्ष की सेवा के पाश्चात लागू किया जाए।

ये भी पढ़ें

23 पंचायत व 100 गांव के लोगों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर CM के नाम सौंपा ज्ञापन, बोले – पुलिस प्रताड़ना बंद हो…

वहीं सहायक शिक्षक एवं सहायक पशु चिकित्सक अधिकारी को तृतीय समय वेतनमान लागू किया जाए, केशलेश चिकित्सा व्यवस्था लागू किया जाए, अनुकम्पा नियुक्ति नि:शर्त लागू की जाए, अर्जित अवकाश 300 दिनों की किया जाए, सेवानिवृति आयु 65 वर्ष की जाए, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितिकरण किया और सभी 11 सूत्रीय मांगों को अविलंब पूरा किया जाए।

इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रमोद शुक्ला, नंद शर्मा, राजस्व पटवारी संघ के निर्मल साहू, गेंदू सिंह धुर्वे, सतीश चंद्राकर, कर्मचारी संघ रविकांत आमदे, स्थल सहायक संघ के संतोष सोनी, छत्तीसगढ़ लिपिक संघ के भवेन्द्र शर्मा, कृषि विस्तार अधिकारी संघ के अविनाश कौशिक, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के दीपक ठाकुर, लघु वेतन कर्मचारी संघ के कोमल सहित सभी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

स्थानीय समस्याओं को बताया

उक्त ज्ञापन सौंपने वाले कर्मचारियों से कलेक्टर ने कुछ स्थानीय समस्याओं को पूछा जिसमें प्रमोद शुक्ला ने कर्मचारी भवन की रिपेयरिंग व विभागीय परामर्शदात्री समिति के विभागवार, कलेक्टर द्वारा बैठकों को नियमित करने की बात किए जाने की बात रखी। इसे कलेक्टर ने स्वीकार करते हुए रिपेयरिंग में यथासंभव सहयोग, परामर्शदात्री समिति की बैठके यथाशीघ्र कराने का आश्वासन दिया। कुछ कर्मचारियों के वर्तमान विभागीय समस्याओं को स्वयं पूछकर वे कर्मचारी समस्या की वर्तमान हालात को जाना।

Updated on:
18 Jul 2025 11:46 am
Published on:
18 Jul 2025 11:45 am
Also Read
View All

अगली खबर