कवर्धा

Kawardha Panchayat Chunav: एक साथ 17 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस, इस मामले में कलेक्टर ने की कड़ी कार्रवाई, जानें वजह

CG Panchayat Chunav 2025: कवर्धा में पंचायत चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने वालों पर कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए 17 अधिकारियों और कर्मियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है...

less than 1 minute read
Feb 18, 2025

Kawardha Panchayat Chunav: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत 16 फरवरी को मतदान सामाग्री वितरण में अनुपस्थित रहने वाले 17 अधिकारी-कर्मचारियों को जनपद पंचायत कवर्धा के रिटर्निंग अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कृत्य छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 24 एवं 25 का उल्लंघन माना गया है।

अधिकारी-कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण निर्वाचन कार्य में अवरोध उत्पन्न हुआ, जो छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 24 एवं 25 का उल्लंघन माना गया है। चुनाव कराने अधिकारी-कर्मचारियों को 16 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे आदर्श कृषि उपज मंडी समिति, बिलासपुर रोड कवर्धा में मतदान सामाग्री लेने उपस्थित होना था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए थे।

Kawardha Panchayat Chunav: इन्हें मिला नोटिस

इसके तहत शिक्षक गोपीचंद वर्मा, भूधर चंद्रवंशी, राजकुमार साहू, बंशीलाल बैगा, भगतराम धुर्वे, बीरशंकर सिंह, निर्मल कुमार ध्रुव, सगनुराम धुर्वे, अमरलाल धुर्वे, प्रेमलता बिसेन, सुमेरी सिंह तिलगाम, धनुकलाल वर्मा, रघुनाथ चंद्रवंशी, राजु कुमार पाटिल, आजुराम बैगा, गेंदलाल बघेल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी धर्मराज चंद्रवंशी को कारण बताओनोटिस जारी किया गया है। अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस प्राप्ति के तुरंत बाद स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

नोटिस का मांगा गया जवाब

जिन कर्मियों को नोटिस जारी हुआ है उनसे तय समय के भीतर जवाब मांगा गया है। नोटिस का स्पष्टीकर देने के निर्देश जारी किए गए हैं। नहीं तो उसके बाद एकपक्षीय कार्रवाई करने की बात कही गई है।

Also Read
View All

अगली खबर