कवर्धा

275 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों 5 साल में सुधार के लक्ष्य, उपलब्ध कराई जाएगी बुनियादी सुविधाएं, जानें…

CG News: कवर्धा जिले में प्रधानमंत्री द्वारा पीएम जनमन की भांति अनुसूचित जनजातियों के बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरु किया।

2 min read
May 29, 2025
275 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों 5 साल में सुधार के लक्ष्य(photo-getty image)

CG Tribal Village: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आगामी पांच वर्षों में जनजातीय परिवारों को सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इसके चलते ही प्रधानमंत्री द्वारा पीएम जनमन की भांति अनुसूचित जनजातियों के बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरु किया।

CG Tribal Village: धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आदिवासी परिवारों के सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। इस अभियान में 17 मंत्रालयों द्वारा संचालित किए जा रहे 25 गतिविधियों को समिलित किया गया है। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना में जिला कबीरधाम अंतर्गत विकासखंड बोड़ला के 226, विकासखंड पंडरिया के 41, विकासखंड सहसपुर लोहारा के 7 और विकासखंड कवर्धा के 1 कुल 275 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 15 जून से 30 जून 2025 तक जागरूकता व संतृप्ति शिविर का आयोजन किया जाएगा।

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त स्वर्णिम शुक्ला ने बताया कि शिविर में अनुसूचित जनजाति वर्ग के परिवार, सदस्यों का तत्कालिक गतिविधि अंतर्गत आधार कार्ड, राशन कार्ड उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान समान निधि, जनधन खाता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, रोजगार एवं कौशल विकास अंतर्गत ;मनरेगा, पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा ऋण, महिला एवं बाल विकास अंतर्गत पीएम मातृवंदन योजना का यथा संभव मौके पर पंजीयन किए जाएंगे।

मिलेगी ये सारी सुविधाएं...

उन्होंने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजनांतर्गत जिले 275 आदिवासी बाहूल्य ग्रामों में 15 से 30 जून 2025 तक आयोजित शिविरों में विभिन्न योजना-गतिविधियों का लाभ लिया जा सकता है।

जिले के 275 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में धरती आबा योजनांतर्गत आगामी 5 वर्षां में दीर्घकालिक गतिविधि अंतर्गत जनजातीय परिवारों को पक्का घर, गांवों में सड़क, बिजली, पानी, मोबाईल मेडिकल यूनिट्स, आवासीय विद्यालयों व छात्रावास,आश्रमों के उन्नयन, कौशल विकास और रोजगार के अवसर की उपलब्धता इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से जनजातीय बाहुल्य ग्रामों को शत प्रतिशत संतृप्ति किया जाना है।

Published on:
29 May 2025 12:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर