खंडवा

भावांतर योजना : सोयाबीन का 4020 रुपए मॉडल भाव तय, किसानों को 5.91 करोड़ रुपए होगा भुगतान

भावांतर योजना में 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक योजना के अंतर्गत उपज बेचने वाले पंजीकृत किसानों को 5.91 करोड़ रुपए भावांतर राशि का भुगतान होगा। मंडी बोर्ड ने कहा है कि योजना के तहत उपज बेचने वाले किसानों का मंडियों में भुगतान पत्रक प्रविष्टि का सत्यापन 9 नवंबर तक पूरा करें

2 min read
Nov 08, 2025
कृषि उपज मंडी खंडवा में सोयाबीन बेचने किसानों की लंबी कतार

खंडवा सरकार ने सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना-2025 का प्रदेश स्तरीय मॉडल भाव शुक्रवार को तय कर दिया। मंडियों में सुबह मॉडल 4020 रुपए प्रति क्विंटल प्रदर्शित किया गया।

पंजीकृत किसानों को 5.91 करोड़ रुपए भावांतर

भावांतर योजना में 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक योजना के अंतर्गत उपज बेचने वाले पंजीकृत किसानों को 5.91 करोड़ रुपए भावांतर राशि का भुगतान होगा। मंडी बोर्ड ने कहा है कि योजना के तहत उपज बेचने वाले किसानों का मंडियों में भुगतान पत्रक प्रविष्टि का सत्यापन 9 नवंबर तक पूरा करें।

मॉडल भाव में 1308 रुपए की अंतर राशि

जिले की चारों कृषि मंडियों में अब तक पंजीकृत 2434 किसानों ने 45 हजार 232 क्विंटल सोयाबीन की तौल की है। सरकार ने सात नवंबर को मॉडल भाव 4020 तय किया है। एमएसपी भाव 5328 है। दोनों के अंतर की राशि 1308 रुपए होती है। दोनों के अंतर राशि के हिसाब से पंजीकृत किसानों के द्वारा अब तक बेची गई उपज 45 हजार 232 क्विंटल की कीमत 5 करोड़ 91 लाख 64 हजार 456 रुपए होता है।

मंडी समिति ने की पत्रक प्रविष्टियों की समीक्षा

मंडी समिति खंडवा में भारसाधक अधिकारी ऋषि कुमार सिंघई की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान भुगतान पत्रक प्रविष्टि तथा सत्यापन की समीक्षा की गई। इस अवसर पर मंडी सचिव ओपी खेड़े के साथ अशोक शर्मा, नारायण दशोरे, परदेश मासरे, मति एकता पाले सहित अन्य मंडी कर्मचारी उपस्थित रहे। मंडी में सुबह 6 बजे भाव प्रदर्शित किए गए।

15 दिन में एक लाख 4 हजार क्विंटल बेची उपज

खंडवा, हरसूद, पंधाना और मूंदी में गैर पंजीकृत 3969 किसानों ने 59 हजार 236 क्विंटल उपज की तौल की है। 24 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच पंजीकृत और गैर पंजीकृत किसानों ने एक लाख 4 हजार 468 क्विंटल उपज की तौल की है। भावांतर योजना में गैर पंजीकृत किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

भाव प्रदर्शित, 9 नवंबर तक भुगतान का सत्यापन

राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने ई-मंडी पोर्टल पर सोयाबीन का मॉडल भाव 7 नवंबर को घोषित कर दिया है। मध्य रात्रि से ही 4020 रुपए प्रति क्विंटल प्रदर्शित हो रहा है। इसमें 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक तक मंडी में विक्रय करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा। 9 नवंबर तक तक मंडी स्तर से भुगतान पत्रकों की प्रविष्टि तथा सत्यापन का कार्य पूर्ण करने की डेडलाइन है।

भावांतर योजना...

कृषि मंडी पंजीकृत तौल ( मात्रा क्विंटल में )

खंडवा 1078 18756

हरसूद 828 16993

पंधाना 102 1084

मूंदी 426 8453

कुल 2434 45232

नोट : आंकड़़े : 24 अक्टूबर से 6 नवंबर-2025 तक

Published on:
08 Nov 2025 11:56 am
Also Read
View All

अगली खबर