खंडवा

एमपी में सायरन बजने के बाद भी नर्मदा नदी में नहाते रहे युवक, एक डूबा

mp news: महाराष्ट्र से ओंकारेश्वर दर्शन करने आया था 13 युवाओं का दल, घाट पर स्नान करते वक्त दो भाई डूबने लगे, एक को बचाया गया, एक की मौत...।

less than 1 minute read
Mar 06, 2025

mp news: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली तो वहीं युवक के सगे भाई को बचा लिया गया। दोनों भाई अपने अन्य साथियों के साथ महाराष्ट्र से ओंकारेश्वर में दर्शन करने के लिए आए थे और नर्मदा नदी में स्नान कर रहे थे। तभी बांध से पानी छोड़ने का सायरन बजा लेकिन युवकों ने सायरन को नजर अंदाज कर दिया और नहाते रहे। अचानक पानी बढ़ा और दोनों डूबने लगे।

गुरुवार शाम 6:00 के लगभग नागर घाट पर महाराष्ट्र से ओंकारेश्वर दर्शन स्नान करने आए 13 युवाओं का दल घाट पर स्नान कर रहा था । इसी दौरान ओंकारेश्वर बांध से सायरन बजाकर पानी छोड़ा गया किंतु वह नहाते रहे और पानी बढ़ने पर डूबने लगे। शोर मचाने पर घाट पर तैनात होमगार्ड के जवान नवल सिंह गुर्जर, पिंटू गवले, पंकज केवट और अन्य युवकों की मदद से एक भाई गणेश पिता अमोल कदम को बचा लिया गया लेकिन दूसरे भाई दिनेश पिता अमोल कदम उम्र 20 वर्ष निवासी पोहडूल जिला यवतमाल महाराष्ट्र की डूबने से मौत हो गई।

सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार राजन सस्तिया घटनास्थल पर पहुंचे और डूबे युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मांधाता सिविल अस्पताल भेजा। युवक के शव को नगर परिषद ओंकारेश्वर का शव वाहन नहीं होने के कारण निकाय की डंपी में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और सुबह मृत युवक का पोस्टमार्टम होगा।

Published on:
06 Mar 2025 09:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर