खंडवा

बॉयज हॉस्टल में रात भर रही लड़की, पुलिस से बोली- मिलने गई थी..

mp news: घर पर लड़की के न पहुंचने पर परिजन परेशान हो गए और उसकी तलाश की तो वो बॉयज हॉस्टल के पास मिली...।

2 min read
Nov 26, 2025
khandwa (demo pic)

mp news: मध्यप्रदेश के खंडवा में गुड़ी के बालक हॉस्टल में एक छात्रा के मिलने का मामला सामने आया है। छात्रावास में रहने वाला एक छात्र उसे ले आया था। रात में छात्रा यहीं रहीं। घर पर उसके नहीं मिलने पर परिजनों ने तलाश की तो बाहर मिली। इधर, छात्रा का कहना है कि वह अपने दोस्त से मिलने गई थी। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। लड़कों के हॉस्टल में रातभर लड़की के रहने का ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है।

बॉयज हॉस्टल में रातभर रही लड़की

बताया जाता है कि 9वीं कक्षा की छात्रा और छात्रावास में रहने वाले एक नाबालिग छात्र के बीच दोस्ती है। नाबालिग छात्र का एक दोस्त हॉस्टल आया था। रात में छात्रा हॉस्टल पहुंच गई थी। सुबह जब वह घर नहीं मिली जिसके बाद परिजन ने उसकी तलाश की तो कुछ देर बाद वह मिल गई । पिपलौद थाना प्रभारी निरीक्षक एसएन पांडे ने बताया कि जिला मुख्यालय से महिला पुलिस अधिकारी को बुलाया था। उन्होंने छात्रा के बयान दर्ज किए, जिसका वीडियो भी बनाया गया। छात्रा ने कहा है कि वह एक छात्र से मिलने के लिए हॉस्टल गई थी। उसके साथ कुछ नहीं हुआ। जिसके बाद पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति के पास भेज दिया। यहां भी छात्रा थाने में दिए बयान पर अड़ी रही। टीआइ पांडे ने कहा कि बयानों में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है जिसके आधार पर केस दर्ज किया जाए। छात्रा को परिवार के लोग अपने साथ ले गए।

हॉस्टल की व्यवस्थाओं पर उठे सवाल

गुड़ी के बालक हॉस्टल में एक छात्रा का जाकर रात भर ठहरना कई सवाल खड़े कर रहा है। इसमें हॉस्टल अधीक्षक से लेकर कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है। हालांकि इस पूरे मामले को दिनभर दबाने का प्रयास भी किया गया। वहीं इस मामले में प्रशासन की ओर से हॉस्टल अधीक्षक व कर्मचारियों पर किसी तरह की कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है।

Published on:
26 Nov 2025 10:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर