खंडवा

चंदा लेकर बनाया राम मंदिर, बचे धन से खोला राम बैंक, राम की चाहत में आत्मनिर्भर बना गांव

MP News: राम मंदिर बनाने की लगन ने एमपी के खंडवा जिले के गोहलारी गांव को बना दिया आत्मनिर्भर, श्रद्धा का सफर दान और चंदे से शुरू हुआ और राम बैंक के रुप में सेवा का मार्ग भी बन गया, ग्रामीणों की अनूठी पहल और भगवान राम की कृपा की रोचक कहानी...

less than 1 minute read
Jul 08, 2025
Ram Mandir in MP Village एमपी के खंडवा जिले में बना राम मंदिर।

MP News: राम मंदिर से आस्था की ऐसी लौ निकली कि पूरा गांव आत्मनिर्भरता की राह पर चल पड़ा। खंडवा जिले के गोहलारी गांव में ग्रामीणों ने 9 लाख रुपए चंदा कर श्रीराम मंदिर बनाया। बाकी बचे 3 लाख से ‘राम भक्त मंदिर बैंक’ की शुरुआत की। इस बैंक से जरूरतमंद ग्रामीणों को 25 हजार रुपए तक का लोन महज 2% ब्याज पर दिया जा रहा है। इस अनूठे बैंक से अब तक 32 किसानों ने फसल बोवनी और बच्चों की पढ़ाई के लिए ढाई लाख रुपए लोन लिए। वे फसल कटने पर 1 से लेकर 5 किलो अनाज मंदिर को दान करेंगे। इससे प्रसादी की व्यवस्था होगी।

मंदिर में ऐसी व्यवस्था

किसानों ने जुटाए 9 लाख रुपए, महिलाओं ने 1 लाख का सोना दान किया।

● 6 लाख में बना मंदिर, बाकी से खुला ‘राम भक्त मंदिर बैंक’ ।

२त्न पर ब्याज पर 25 हजार का लोन।

पूर्व सरपंच रमेश सिंह ने बताया, मंदिर बैंक में 8 सदस्यों की समिति, लोन न चुकाने पर समिति राशि भरेगी।

एक बुजुर्ग ने 14 साल पहले दी दान में दी थी मंदिर के लिए जमीन

14 साल पहले बुजुर्ग नत्थी बाई ने मंदिर के लिए 30 बाय 60 फीट का प्लॉट दान दिया। वर्षों भूमि खाली रही। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण से नई चेतना जगी और ग्रामीणों ने 9 लाख रुपए चंदा जुटाया। महिलाओं ने भी 1 लाख रुपए का सोना भेंट किया। रामनवमीं से पहले भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा हुई।

Published on:
08 Jul 2025 08:41 am
Also Read
View All

अगली खबर