खरगोन

गुजरात के RTO में धड़ल्ले से हो रही वसूली, 12 हजार लेकर छोड़ा ट्रक, कमिश्नर तक पहुंची शिकायत

Corruption in Gujarat RTO: गुजरात से मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में टाइल्स लेकर आ रहे ट्रक से गुजरात आरटीओ द्वारा दस्तावेज पूरे होने के बावजूद पैसे लिए गए।

less than 1 minute read
Apr 06, 2025

Corruption in Gujarat RTO: गुजरात से टाइल्स लेकर मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के निमरानी आ रहे ट्रक एमपी 11 एच 1391 से टोल टैक्स पर आरटीओ के द्वारा बिना किसी वजह रात को दो बजे रुपए मांगे गए। चालक ने रुपए देने से इंकार किया। तो उससे कहा गया कि अभी रात भर खड़े रहो सुबह 5 बजे कांटा करके चेक करेंगे। यह कहकर ट्रक को रात में खड़ा करवा लिया।

दस्तावेज पूरे होने के बावजूद उसे आरटीओ के द्वारा परेशान किया जाने लगा तो उसने अपने मालिक सोडानी को जानकारी दी। उधर, ट्रक चालक से आरटीओ परमार के साथ उनका बाबू बार-बार गाड़ी से उतरकर रुपए की मांग करने लगा। तब ट्रक मालिक सोडानी ने आरटीओ से कहा कि यदि आपको वाहन का वजन या अन्य दस्तावेज चेक करना है तो अभी कर लीजिए। क्योंकि सुबह माल की डिलीवरी देना है। नहीं तो भाड़ा कट जाएगा।

कमिश्नर तक पहुंची शिकायत


जब आरटीओ नहीं मानें तो महेश सोडाणी ने 12 हजार अपने चालक को ट्रांसफर किए। लेकिन आरटीओ के बाबू के द्वारा ऑनलाइन पैसे लेने से इंकार कर दिया गया। इसके बाद पास में खड़े एक अन्य ट्रक आरजे 09 जीई 0491 के चालक को ट्रांसफर करवाकर उससे नकद राशि ले ली। इसके बाद ट्रक को जाने दिया। पूरे मामले की शिकायत ट्रक मालिक सोडानी ने गांधीनगर कमिश्नर को मय दस्तावेजों के साथ की। जिस पर गुजरात कमिश्नर ने पूरा मामला संज्ञान में लेकर शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए फरियादी के बयान लेकर उपरोक्त विषय में जांच शुरू कर दी है।

Updated on:
06 Apr 2025 10:14 pm
Published on:
06 Apr 2025 01:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर