MP News : देवपिपल्या गांव में जारी तेज बारिश के चलते यहां से गुजरने वाला एक नाला उफान पर है। बाती रात यहां से गुजरने वाला एक शख्स नाले के उफान के बीच फंस गया। SDRF टीम ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शख्स को सुरक्षिक रेस्क्यू किया।
MP News : इन दिनों मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। आलम ये है कि, कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में लगातार हादसों से जुड़ी खबरें भी सामने आ रही हैं। ऐसे ही एक हादसे से जुड़ा मामला सूबे के खरगोन जिले से सामने आया है। यहां करही थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले देवपिपल्या गांव में जारी तेज बारिश के चलते यहां से गुजरने वाला एक नाला उफान पर है। बाती रात यहां से गुजरने वाला एक शख्स नाले के उफान के बीच फंस गया। युवक को बहाव के बीच फंसा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। बाद में एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद तेज बारिश के बीच युवक का रेस्क्यू किया गया।
मामला 25 अगस्त की शाम करही थाना क्षेत्र के देवपिपल्या गांव की है, जब तेज बारिश के कारण देवपिपल्या गांव के पास स्थित नाले में अचानक बाढ़ आ गई। बाढ़ में देवपिपल्या के निवासी 45 वर्षीय रामलाल मकवाने फंस गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन और तहसीलदार राकेश सस्तीय पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। शाम 6:20 बजे सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम तुरंत रेस्क्यू वाहन और आपदा प्रबंधन उपकरणों के साथ मौके पर रवाना हुई।
एसडीआरएफ की टीम, जिसमें 6 जवान शामिल थे, उन्होंने रातभर सर्च लाइट की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और आखिरकार रामलाल मकवाने को सुरक्षित रेस्क्यू कर नाले के तेज बहाव के बीच से बाहर निकाल लिया।
टीम के प्रभारी संदीप चौहान के नेतृत्व में ये रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा किया गया। टीम के अन्य सदस्यों में दिलीप मुजाल्दे, दिनेश डावर, राहुल मण्डलोई, निलेश गौर और विक्रम बड़ोले शामिल रहे।