खरगोन

गणतंत्र दिवस का जश्न छोड़ 12 किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र, जानें पूरा मामला

Republic Day 2025: मध्य प्रदेश के खरगोन में एक स्कूल के सैकड़ों छात्र 12 किलोमीटर पैदल चलकर जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने अपने स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है।

2 min read
Jan 26, 2025

Republic Day 2025: मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस के जश्न के बीच खरगोन से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ स्कूली छात्र 12 किलोमीटर पैदल चलकर अपनी फरियाद लेकर जिला मुख्यालय पहुंच गए और कलेक्टर से मिलने की मांग करने लगे। छात्रों ने कलेक्टर से मिलकर अपने स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत की। छात्रों के साथ आए कुछ अभिभावकों ने कलेक्टर से प्रिंसिपल के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की। छात्रों ने अपनी शिकायत में बताया कि प्रिंसिपल का व्यवहार उनके प्रति ठीक नहीं है। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रिंसिपल को पद से हटाने का आदेश दिया। पुलिस को मामले की जांच करने के आदेश दिए गए हैं।

ये है पूरा मामला

दरअसल, मेंनगाव स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल के छात्र अपनी प्रिंसिपल के व्यवहार से बहुत परेशान थे। उनका कहना है कि प्रिंसिपल परवीण दहिया छात्रों से अभद्र व्यवहार किया करते थे। बच्चों ने आरोप लगाया प्रिंसिपल उनसे अवैध रूप से 500 रुपये वसूलती है। बच्चों का कहना है कि परीक्षा नजदीक आ रही है, लेकिन उन्हें अभी तक किताबें और स्टेशनरी का सामान नहीं दिया गया है। छात्रों के साथ आए अभिभावकों ने कलेक्टर करमवीर शर्मा को बताया कि प्रिंसिपल की शिकायत लेकर वह पहले भी दो-तीन बार जिला मुख्यालय में आ चुके है, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई हैं।

बच्चों की शिकायत पर प्रिंसिपल को हटाया

कलेक्टर ने बच्चों और अभिभावकों की शिकायत सुनने के बाद तत्काल प्रिंसिपल परवीण दहिया को अपने पद से हटा दिया। उन्होंने इसके साथ ही एक टीम का भी गठन किया गया है, जो बच्चों की समस्याएं सुनकर उस पर जांच करते हुए आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं, बच्चों के किताबें न मिलने के आरोपों पर भी उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच कार्रवाई जा रही है।

Updated on:
26 Jan 2025 06:00 pm
Published on:
26 Jan 2025 05:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर