sub engineer caught 5 Lakh Bribe: मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5 लाख रुपए रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा..।
sub engineer caught 5 Lakh Bribe: मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone) से बड़ी खबर सामने आई है यहां लोकायुक्त टीम (Lokayukta Team) ने 5 लाख रूपए की मोटी रिश्वत (Bribe) लेते हुए मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर (Madhya Pradesh Rural Road Development Authority Maheshwar) के उपयंत्री (sub engineer) को रंगेहाथों पकड़ा है। इंदौर लोकायुक्त की टीम ने ये कार्रवाई की है। रिश्वतखोर सब इंजीनियर का नाम राहुल मंडलोई है जिसने बिल पास करने के एवज में 15 लाख 50 हजार रूपए की रिश्वत की डिमांड की थी।
आवेदक ओम प्रकाश पाटीदार निवासी साटकूर तहसील कसरावद जिला खरगोन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय इंदौर में शिकायत की थी कि वह है मेसर्स प्रकाश पाटीदार के साथ मिलकर मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अंतर्गत लोहारी फाटे से सिपटान एवं निमरानी से बोरवा रोड का निर्माण किया है। जिसके लंबित बिलों का भुगतान करने के एवज़ में उपयंत्री राहुल मंडलोई उससे 15 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
लोकायुक्त ने शिकायत को गंभीरता से लिया और जांच की तो शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद आज दिनांक 23.10.24 को लोकायुक्त टीम ने फरियादी ओमप्रकाश पाटीदार को रिश्वत के 5 लाख रूपए लेकर आरोपी सब इंजीनियर राहुल मंडलोई के पास भेजा और जैसे ही सब इंजीनियर ने रिश्वत के रूपए लिए तो उसे रंगेहाथों धरदबोचा।