CG Accident: कोंडागांव में एक साइकिल सवार को कुचलते हुए पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार 16 लोग घायल हो गए। वही सायकल सवार की मौके पर मृत्यु हो गई
CG Accident: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक साइकिल सवार को कुचलते हुए पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार 16 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक एरला के पास हुए एक सड़क हादसे में पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 05 वी 6377 के चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सायकल सवार धँसु नाग को एक्सीडेंट कर दिया। जिससे सायकल सवार की मौके पर मृत्यु हो गई और पिकअप पलट गया।
बता दें कि पिकअप में सवार सुनीता मंडावी पति चैन, रामबाई पति घशनू ,शिवबत्ती नेताम पति श्याम , कमला पति स्वर्गीय खगेश्वर, हेमवती वैष्णव पति जय वैष्णो, केसा यादव पति गणपति यादव ,जयकुमार वैष्णव पिता कृपाल वैष्णव, नाबिना वैष्णव पति शिवदास वैष्णव, हीराबाई पति परमानंद, जेमा यादव पिता जगदेव यादव, रुक्मणी पड़्दा पति मंगतू, दसों बाई गावड़े पति श्याम साल,पीला बाई पति अर्जुन, सियाबती पति भागवत ठाकुर, गायत्री बाई वैष्णव पति संतोष वैष्णव, स्वर्णालता वैश्णव पति सुरेंद्र कुमार वैष्णव, पूर्वी वैष्णव पिता सुरेंद्र वैष्णव सभी निवासी उमरगांव को भी चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया था।