CG Crime News: कोंडागांव जिले में सोशल मीडिया से युवतियों की फोटो निकाल कर अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने वाले को गिरफ्तार किया गया है।
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सोशल मीडिया से युवतियों की फोटो निकाल कर अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने वाले को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई की। उसने अपनी फोटो इंस्टाग्राम में फोटो पोस्ट की थी। पोस्ट किए हुए फोटो को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेक आईडी बनाकर उसमे एडिट कर अश्लील फोटो बनाकर प्रार्थिया व उनके दोस्तो परिवार में वायरल करने धमका रहा था।
CG Crime News: बता दें कि पैसे ना देने पर फोटो को वायरल करने की धमकी दी जारी है। थाना कोण्डागांव मे अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी के संबंध में साइबर सेल कोण्डागांव के माध्यम से अज्ञात इंस्टाग्राम धारक व युपीआईडी का जानकारी प्राप्त किया गया। आरोपी अविनाश दास मानिकपुरी के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया।
तब जानकारी प्राप्त हुआ कि,आरोपी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर के अपराध में केंद्रीय जेल बिलासपुर में परिरुद्ध है। जिस पर प्रोटक्शन वारंट प्राप्त कर पूछताछ किया गया, जिस पर आरोपी अविनाश दास ने अपराध घटित करना स्वीकार्य किया। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी का न्यायिक रिमांड प्राप्त कर आरोपी को जेल में भेजा गया।