कोंडागांव

CG News: पंचायत चुनाव में अपनी जीत पक्की करने प्रत्याशी ने कराया टोना-टोटका, ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

CG News: चुनावी मैदान में उतरे एक प्रत्याशी के द्वारा अपनी जीत पक्की करने के लिए दो लोगों को तंत्र-मंत्र वाला पानी गांव में छिड़काया जा रहा था। ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

2 min read

CG News: पंचायत चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए एक प्रत्याशी के द्वारा इलाके में टोना-टोटका कराने का आरोप संप्रदाय विशेष के दो लोगों को टोना-टोटका करते ग्रामीणों ने शनिवार को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। यह मामला सामने आने के बाद बांसकोट पुलिस चौकी में कुछ देर के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी।

CG News: पकड़े गए तंत्र मंत्र करने वाले दो आरोपी

वहीं पुलिस को कुछ ग्रामीणों के द्वारा लिखित शिकायत भी इस मामले के संबंध में दी गई है, जिसमें लग किया गया है कि चुनावी मैदान में उतरे एक प्रत्याशी के द्वारा अपनी जीत पक्की करने के लिए दो लोगों को तंत्र-मंत्र वाला पानी गांव में छिड़काया जा रहा है।

वहीं ऐसे उम्मीदवार और ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग ग्रामीणों के द्वारा की गई है। वही इस मामले पर कार्यवाही की जाने की बात कहीं जा रही है, हालांकि अब मामला शांत है।

पंचायत चुनाव में गड़बड़ी को लेकर नाराज सर्व आदिवासी समाज ने सौंपा ज्ञापन

वहीं दूसरी ओर त्रिस्तरीय पंचायत के अंतर्गत जिले में हुए पहले व दूसरे चरण के मतदान में कई तरह की अनियमिता मतदान दलों व उम्मीदवारों के द्वारा पोलिंग बूथ पर किए जाने का मामला सामने आने का हवाला देते हुए। सर्व आदिवासी समाज ने कलेक्टर के नाम निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा है।

समाज के जिला अध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी ने बताया कि, पंचायत चुनाव के दौरान कई तरह की अनियमिताएं सामने आई है, जिससे अवगत कराने समाज आज कलेक्ट्रेट पहुंच है। उन्होंने ग्राम पंचायत हड़ेली ग्राम पंचायत जोगी आडवाल सहित अन्य पंचायतो का जिक्र करते हुए। यहां मतदान के द्वारा हुई अनियमितता की जांच करने की मांग कर रहे है।

CG News: आपको बता दें कि इससे पहले भी ग्राम पंचायत कुसमा, मड़ानार के साथ ही जुगानी कलार सहित अन्य पंचायत इलाको के ग्रामीणों ने अपनी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी को दर्ज कराई है, जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी होने के बात कही है। कई पंचायत के ग्रामीणों ने तो आवेदन देते हुए यह भी कहा है कि ऐसे पंचायत जनप्रतिनिधियों को वे अपना जनप्रतिनिधि नहीं मानेंगे इन्होंने गड़बड़ी करके पद को पाया है।

Updated on:
23 Feb 2025 03:46 pm
Published on:
23 Feb 2025 03:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर