CG News: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर अमित शाह का पुतला दहन किया गया है अगर अमित शाह माफ़ी नहीं मांगते तो बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के सम्मान मे उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।
CG News: देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद मे देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को लेकर दिए गए अमर्यादित बयान का हवाला देते हुए। उनके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय बस स्टैंड मे गुरुवार को पुतला दहन किया।जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दीवान ने कहा कि, केंद्रीय गृह मंत्री जैसे उच्च जिम्मेदार व मर्यादित पद मे रहकर संसद मे अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना बहुत ही निंदनीय है।
कांग्रेस पार्टी ऐसे अमर्यादित टिप्पणी की व टिप्पणी करने वाले की कड़ी निंदा करती है और अपने शब्दों को वापस लेते हुए देश से माफ़ी मांगने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर अमित शाह का पुतला दहन किया गया है अगर अमित शाह माफ़ी नहीं मांगते तो बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के सम्मान मे उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।
CG News: इस दौरान गीतेश गाँधी, रितेश पटेल, हेमलाल बघेल, तरुण गोलछा, भारत देवांगन, राज मरकाम, हेमा देवांगन, गुनमति नायक, अनीता पोयाम, मीना साहू, योगेंद्र पोयाम, जीतू दुबे, शंभू मरकाम, देवेंद्र कोर्राम, गन्नू पोयाम, इरशाद खान, राजेंद्र देवांगन, नंदू दीवान, परमेन्द्र देवांगन, गीतेश बघेल, कामदेव कोर्राम सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस जन मौजूद रहे।