कोंडागांव

CG News: सरकारी स्कूल का हेडमास्टर सस्पेंड, पढ़ाने के बजाए क्लास में करता था ऐसी हरकतें…

CG News: शैक्षणिक कार्यों में लापरवाही और मद्यपान के आरोपों के चलते प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

less than 1 minute read
सस्पेंड (Photo Patrika)

CG News: विकासखंड कोंडागांव के बालेंगापारा स्थित प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर ठाकुर को शैक्षणिक कार्यों में लापरवाही और मद्यपान के आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी और संकुल प्राचार्य के प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

CG News: प्रधानाध्यापक के खिलाफ पहले ही हुई थी शिकायतें

रिपोर्ट के अनुसार, चंद्रशेखर ठाकुर के खिलाफ विद्यालय में अपने कर्तव्यों के दौरान सोने और संस्थान के रखरखाव पर ध्यान न देने की शिकायतें प्राप्त हुई थी। साथ ही, ड्यूटी के दौरान मद्यपान किए जाने की भी पुष्टि हुई। यह मामला संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किबई बालेंगा द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत किया गया था, जिसकी जांच 26 सितंबर 2024 को की गई।

प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित

जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। प्रधान अध्यापक चंद्रशेखर ठाकुर का यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 का उल्लंघन है। इसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा 1966 के नियम 9 के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

चंद्रशेखर ठाकुर के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश

CG News: निलंबन की अवधि के दौरान उनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कोंडागांव नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। इसके अतिरिक्त, चंद्रशेखर ठाकुर के खिलाफ विभागीय जांच की भी सिफारिश की गई है, ताकि उनके आचरण की गहन जांच की जा सके।

Updated on:
17 Oct 2024 04:23 pm
Published on:
17 Oct 2024 04:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर