CG News: यह किसी पार्टी, धर्म विशेष की बात नहीं बल्कि यह देश रक्षा की बात मानते हुए हर धर्म,मजहब के लोग एक होकर आतंकवाद के विरोध में नारेबाजी करते इन दिनों नगर में देखे जा सकते हैं।
CG News: सैर-सपाटे के लिए परिवार के साथ गये लोगो को धर्म पूछकर हत्या करने वालों के खिलाफ अब सभी एक स्वर में आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगा रहे है। ज्ञात हो कि, कश्मीर के पहलगाव में 22 अप्रैल को हुए एक ही आतंकी हमले में मारे गए लोगों को जहां श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। तो वहीं आतंकवाद के खिलाफ लोग उग्र होकर सड़क पर निकल जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
यह किसी पार्टी, धर्म विशेष की बात नहीं बल्कि यह देश रक्षा की बात मानते हुए हर धर्म,मजहब के लोग एक होकर आतंकवाद के विरोध में नारेबाजी करते इन दिनों नगर में देखे जा सकते हैं। शुक्रवार की दोपहर मुस्लिम समाज के लोगों ने जामा मस्जिद के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका व पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए ऐसे लोगों को सरेआम मौत की सजा देने की बात कही।
CG News: तो वही अंग्रेजी होने भी मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंकवाद के विरोध में जमकर नारेबाजी की। गुरुवार की शाम सर्व समाज व अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन से जुड़े लोगों ने भी आतंकवाद का पुतला दहन करते हुए इस आतंकी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस घटना को घटित करने वाले लोगों को समय रहते मौत की सजा दिए जाने की बात कही।