कोंडागांव

CG News: दस्तावेज अनियमितता के कारण मेडिकल को नोटिस जारी, सीसीटीवी कैमरों की हुई जांच

CG News: अवैध व्यवसायियों पर नियंत्रण के लिये मेडिकल स्टोर्स में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच हुई। दस्तावेज अनियमितता के कारण पूजा मेडिकल को नोटिस जारी।

less than 1 minute read
दस्तावेज अनियमितता के कारण मेडिकल को नोटिस जारी (Photo- Patrika)

CG News: कोण्डागांव जिले में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी दवाईयों के अवैध व्यवसायियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये सहायक औषधि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन कोण्डागांव के नेतृत्व में औषधि विभाग द्वारा माकडी एवं बडेराजपुर ब्लॉक में संचालित कुल 14 मेडिकल स्टोर्स में सीसीटीवी का औचक निरीक्षण किया गया।

CG News: नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया

निरीक्षण के दौरान सभी मेडिकल स्टोर्स में सीसीटीवी कैमरा सक्रिय स्थिति में पाया गया, साथ ही बांसकोट में संचालित पूजा मेडिकल स्टोर में शेड्यूल एच1 एवं अन्य दवाईयों के खरीदी-बिक्री दस्तावेजों के जांच में अनियमितता मिलने पर मेडिकल संचालक को लापरवाही बरतने के लिये नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

प्राईज मॉनिटरिंग रिसोर्स यूनिट

CG News: वहीं अन्य जांच में दवाईयों की गुणवत्ता जांच के लिये कोण्डागांव शहर में संचालित शिवांमृता मेडिकल स्टोर से टेलिस्टा 20 नामक दवाई को राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया एवं बुस्कोगास्ट इंजेक्सन को ओवरप्राईज के कारण राज्य के प्राईज मॉनिटरिंग रिसोर्स यूनिट में अग्रिम कार्यवाही के लिये भेजा गया है।

औषधि निरीक्षक द्वारा सभी मेडिकल संचालकों को दवाईयों से संबंधित समस्त दस्तावेजों को नियमानुसार संधारित करने एवं नार्कोटिक, एमटीपी किट जैसे दवाईयों को पजीकृत डॉक्टर के प्रिस्क्रीप्सन के बिना विक्रय न करने के निर्देश दिये गये हैं।

Published on:
27 May 2025 01:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर