CG Rape Case: जोर जबरदस्ती बलात्कार कर पीड़िता को शादी के लिए घर वालो को मनाने दबाव बना रहा था जिससे पीड़िता ब्लैकमेलिंग से तंग आकर बातचित करना बंद कर दी।
CG Rape Case: थाना विश्रामपुरी क्षेत्र अंतर्गत पीड़िता द्वारा लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई की नवंबर 2021 से पढ़ाई के दौरान उसकी उड़ीसा निवासी संजय गोंड से उसका परिचय हुआ फिर साथ में बातचित मुलाकात होने लगी उसी दौरान संजय गोंड ने अपने मोबाइल से दोनो के साथ कई फोटो वीडियो बना लिया।
पीड़िता के साथ जोर जबरदस्ती बलात्कार कर पीड़िता को शादी के लिए घर वालो को मनाने दबाव बना रहा था जिससे पीड़िता ब्लैकमेलिंग से तंग आकर बातचित करना बंद कर दी। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
जिस पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी केशकाल ने आरोपी की पतासाजी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिनके द्वारा पीड़िता को ब्लैकमैल कर बलात्कार करना स्वीकार करने पर एवं आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद होने से आरोपी संजय गोंड पिता केशनाथ गोंड निवासी करन पदर थाना रायघर जिला नवरंग पुर उड़ीसा को गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्यवाही में संजय वट्टी, सुमंत भगत, पुरन गावड़े , नरेश नेताम , गौतम मरकाम, दयालु मरकाम, जया पांडे, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।