कोंडागांव

Chhattisgarh News: गंभीर रूप से घायल स्ट्रीट डॉग का युवकों ने किया रेस्क्यू…

Chhattisgarh News: कोंडागांव जिले में नगर के जमकोट पारा में रविवार की रात एक एक स्ट्रीट डॉग की आई गंभीर चोट को देखते हुए इलाके के कुछ युवक इस स्वान को लेकर पशुचिकित्सक डॉ हितेश मिश्रा व डॉ नीता मिश्रा के निवास पहुंचे।

less than 1 minute read

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नगर के जमकोट पारा में रविवार की रात एक एक स्ट्रीट डॉग की आई गंभीर चोट को देखते हुए इलाके के कुछ युवक इस स्वान को लेकर पशुचिकित्सक डॉ हितेश मिश्रा व डॉ नीता मिश्रा के निवास पहुंचे। पूछने पर उवको ने बताया कि, किसी ने उनके मोहल्ले में रहने वाले एक स्वान को किसी धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

इसके इलाज के लिए वे पशु चिकित्सक के पास लेकर आए हैं ,जिसका इलाज देर रात 11.45 बजे तक चलता रहा, वही डॉ हितेश मिश्रा ने बताया कि, स्वान की हालत गंभीर थी ,जिसका प्रॉपर ट्रीटमेन्ट किया गया है और फिलहाल वो ठीक है। उक्त स्वान को 2 हफ्ते की देखभाल की जरूरत पड़ेगी,जिसपर उक्त स्वान को रेस्क्यू करने वाले युवक विक्की सोढी ने सहर्ष बताया कि, वो अपने संरक्षण के रखकर इस घायल स्वान की देखरेख को तैयार है, वहीं लोगों ने बताया कि, पूरे इलाज व दवाईयों का खर्चा डॉक्टर हितेश मिश्रा ने स्वयं वहन किया व ै। इस रेस्क्यू व इलाज के दौरान विक्की सोढ़ी, नीरज देवांगन, दिवेश पटेल व अन्य युवा मौजूद रहे। युवकों ने बताया कि, वे उक्त डॉग का बराबर ध्यान रखेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर