कोंडागांव

CG Protest: धान खरीदी में किसानों को हो रही परेशानियों के विरोध में प्रदर्शन, देखें वीडियो

CG Protest: छत्तीसगढ़ मे युवाओं को रोजगार क़े अवसर उपलब्ध कराने स्थानीय भर्ती को प्राथमिकता दिए जाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर को लेकर माकड़ी तहसील कार्यालय का घेराव किया गया।

less than 1 minute read
CG protest

CG Protest: जिला कांग्रेस कमेटी क़े निर्देश पर माकड़ी ब्लॉक मुख्यालय मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क़े नेतृत्व मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने जमकर साय सरकार को घेरा कहा की धान खरीदी मे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है धान क़े रकबा मे कटौती हो रही है सभी धान खरीदी केंद्रों मे बारदाने की समस्या है धान का उठाव नहीं होने से केंद्रों मे जगह की किल्ल्त है, टोकन नहीं कटने से किसान परेशान हैं।

वक्ताओं ने आगे कहा कि,भाजपा ने चुनाव पूर्व कहा था कि,प्रत्येक तीन पंचायतो मे धान खरीदी केंद्र खोली जाएगी प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन मे धान क़े समर्थन मूल्य की राशि दी जाएगी 3100 रुपए धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल की दर से एक मुश्त देने की बात कही थी परन्तु उनकी वादें उनकी घोषणाएँ केवल लोक लुभावने बनकर रह गयी आज किसानों को भारी तकलीफ हो रही है।

युवा कांग्रेस ने किया घेराव

युवा कांग्रेस ने धान खरीदी मे किसानों में हो रही परेशानियों व धान क़े समर्थन मूल्य को लेकर कर रहे वादा खिलाफ़ी का हवाला देते हुए व प्रदेश मे साय सरकार की अगुआई मे फलते फूलते नशे क़े कारोबार पर रोक लगाने महिलाओ बहनों पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाने छत्तीसगढ़ मे युवाओं को रोजगार क़े अवसर उपलब्ध कराने स्थानीय भर्ती को प्राथमिकता दिए जाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर को लेकर माकड़ी तहसील कार्यालय का घेराव किया गया।

Updated on:
10 Dec 2024 05:36 pm
Published on:
10 Dec 2024 05:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर