Patrika Harit Pradesh: आबकारी अधिकारी ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को कहा कि, जिस प्रकार हमें सांस जरूरी है उसी प्रकार पेड़-पौधे भी हमारे जीवन के अमूल्य धरोहर है।
Patrika Harit Pradesh: आबकारी विभाग जिला कोण्डागांव के कार्यरत समस्त कर्मचारियों द्वारा 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' अभियान के तहत 31 जुलाई को पौधारोपण किया गया। जिसमें जिला आबकारी अधिकारी डिगेश कुमार देवांगन एवं समस्त स्टॉफ के द्वारा विभिन्न फलदार व छायादार पौधों का आबकारी केन्द्रों में पृथक-पृथक कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर आबकारी अधिकारी ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को कहा कि, जिस प्रकार हमें सांस जरूरी है उसी प्रकार पेड़-पौधे भी हमारे जीवन के अमूल्य धरोहर है। जो भविष्य में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 2 पौधे लगाकर उसका देखभाल करना होगा। इसके साथ ही आबकारी उप निरीक्षक मोरजध्वज साहू ने कहा कि, आज के समय में वृक्षों का संरक्षण अति महत्वपूर्ण है, वृक्षों के कटाव से मानव जीवन पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
अत: प्रकृति एवं अपने जीवन में हरियाली बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर हरेन्द्र सिंह ठाकुर, निर्मल कुमार दुग्गा, कैलाश प्रसाद पाण्डे, नंदकिशोर बघेल, अशोक मण्डावी, सुरेश यादव, तरून सेठिया, विनय बघेल, विख्यात देवांगन, समदू बघेल, गजेन्द्र कार्राम, सदाराम, प्रदीप, सोहनलाल, मंजीत उपस्थित रहे।