कोरबा

CG Suspended: चुनाव ड्यूटी छोड़ शराब पीते पकड़ा गया पुलिस कर्मी, SP ने किया निलंबित

CG Suspended: कोरबा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी पर कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर को शराब पीना महंगा पड़ गया।

less than 1 minute read
Feb 24, 2025

CG Suspended: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी पर कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर को शराब पीना महंगा पड़ गया। पुलिस अधीक्षक ने सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। सब इंस्पेक्टर का नाम दादू मैयर बताया जा रहा है जो कुसमुंडा थाना में पदस्थ है।

CG Suspended: SP ने किया निलंबित

जानकारी के मुताबिक, SI मईयर शराब के नशे में धुत अवस्था में एक प्रत्याशी के घर शराब पीने पहुंच गए। ग्रामीणों और दूसरे प्रत्याशी ने उन्हें वहां देख लिया। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना SP सिद्धार्थ तिवारी और चुनाव अधिकारी को दी गई।

रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो रही थी। इसी में सुरक्षा के लिए दादू की ड्यूटी पाली विकासखंड के ग्राम नुनेरा में लगाई गई थी। दादू एक प्रत्याशी के घर शराब पीने पहुंचा जिसे दूसरे प्रत्याशी ने देख लिया इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा।

Updated on:
24 Feb 2025 12:31 pm
Published on:
24 Feb 2025 12:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर