कोरबा

Bear Attack on Couple: भालू से भिड़ गया प्यार, खुद लड़ गया पर पत्नी को नहीं आने दी खरोंच… खूंखार की कर दी ऐसी तैसी!

Bear Attack on Couple: जंगल घूमने गए कपल पर अचानक एक भालू ने हमला कर दिया, फिर क्या था रति राम ने अपनी पत्नी को बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी।

2 min read
Jul 09, 2025
पहाड़ी कोरवा दंपति पर भालू ने किया हमला (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Bear Attack on Couple: जंगल में पत्नी के साथ गए पहाड़ी कोरवा का अचानक एक भालू से सामना हो गया। उसके जानलेवा हमले में पति बुरी तरह से जमी हुआ। भालू ने अपने पंजों से उसके कंधे को नोंच खसोट डाला। पति खुद संघर्ष कर किसी तरह जान छुड़ाई पर अपनी पत्नी को एक भी खरोंच लगने नहीं दी।

पहाड़ी कोरवा को पीएचसी लेमरू में जरूरी उपचार कर जान बचाई गई और फिर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तत्कालिक सहायता के तहत इसे 500 रुपए वन विभाग द्वारा प्रदान किए की गई। लेमरू स्वास्थ्य केन्द्र की टीम द्वारा त्वरित चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराया गया और पहाड़ी कोरवा की जान बचाई जा सकी।

ये भी पढ़ें

Snake bite to bear cub: जंगल में टहल रहे भालू के शावक को सांप ने डसा, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

जिला मुख्यालय का सरहदी पहाड़ी कोरवा बसाहट ग्राम पेण्ड्रीडीह में निवासरत रति राम पिता सुन्दर साय अपनी पत्नी मान कुंवर के साथ सोमवार को जंगल में कुछ जरूरतों के लिए गया हुआ था, तभी अचानक एक मादा भालू ने अचानक इन पर हमला कर दिया। इस हमले से रति राम के बाएं कंधे पर गहरी चोट लगी है। जिससे रति राम खून से लथ-पथ हो गया। भालू ने अपने पंजे के पैने नाखूनों से उसे बुरी तरह नोंच लिया। रतिराम की पत्नी भालू के धक्के से दूर जा गिरी। इसके तत्काल बाद वनकर्मी एवं वन रक्षकों के द्वारा गंभीर हालत में घायल एवं चोटिल अवस्था में रतिराम को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेमरू लाया गया।

लेमरू अस्पताल में आवश्यक उपचार किया गया तथा रेबीज वायरस से बचने के लिए एंटी रेबीज इयुनोग्लोबुलिन लगाया गया। इसके बाद मरीज की स्थिति तथा गंभीरता को देखते हुए उसे डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। इस दौरान पीएचसी लेमरू में एलआर गौतम तथा नर्सिंग स्टॉफ मंजू रानी द्वारा चिकित्सकीय सेवा प्रदान कर मरीज की स्थिति को नियंत्रित कर कोरबा रेफर किया गया। वन विभाग से बनर्जी, कँवर, गायकी याग्यवल्कय एवं राणा द्वारा मरीज को अस्पताल तक लाने आवश्यक सहयोग किया गया। मरीज खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

कानन में दहाड़ेगा चंबल का सफेद बाघ, एक भालू और तीन चौसिंगा लेने पहुंची ग्वालियर जू की टीम

Published on:
09 Jul 2025 02:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर