
Bear cub funeral
अंबिकापुर। उदयपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम दावा के जंगल में बुधवार को भालू के एक शावक को सांप ने डस लिया। इससे उसकी मौत (Snake bite to bear cub) हो गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम कराया। पीएम रिपोर्ट में सांप द्वारा डसे जाने से मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद वन विभाग द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
उदयपुर वन परिक्षेत्र के डांडग़ांव सर्किल स्थित दावा जंगल में एक भालू के मादा शावक (Snake bite to bear cub) का शव मिला। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर उदयपुर लाया गया।
यहां पशु चिकित्सक द्वारा उसका पीएम किया गया। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया कि किसी जहरीले सांप के डसने से भालू की मौत (Snake bite to bear cub) हुई है। इसके बाद वन विभाग की टीम ने भालू के शावक का अंतिम संस्कार कर दिया।
अंतिम संस्कार (Snake bite to bear cub) के दौरान वन विभाग के एसडीओ बिजेंद्र सिंह ठाकुर, उदयपुर रेंजर कमलेश राय, वनपाल सरिता भगत, विनोद सिंह, बीट गार्ड विष्णु सिंह, अमरनाथ राजवाड़े, समर्पण लकड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।
Published on:
03 Jul 2025 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
