Crime News: कोरबा में बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी सन्न रह जाएंगे, यहां चाकाबुड़ा कसाईपाली क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ जहर का सेवन कर लिया।
Korba Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में मंगलवार सुबह मां ने अपने 2 बच्चों को जहरीला पदार्थ पिला दिया और फिर खुद भी पी लिया। इसमें 4 साल के बेटे की मौत हो गई। जबकि मां और बेटी की हालत गंभीर है। मामला बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के बुंगेली गांव का है।
जानकारी के मुताबिक गांव में रहने वाली महिला संगीता कश्यप (30) ने जहर पी लिया। उसने 4 साल के पुत्र शिवम और 7 साल की बेटी शिवानी को भी जहर दे दिया। इसके थोड़ी देर बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। उनके रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। महिला की भी हालत खराब हो रही थी। तीनों को बांकीमोंगरा अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उनकी स्थिति को देखकर चिकित्सक ने कटघोरा के अस्पताल रेफर किया। यहां 4 साल के बच्चे शिवम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह से परेशान एक महिला ने दो बच्चों के साथ जहर पी लिया।
बांकीमोंगरा थाना प्रभारी तेज यादव ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से ग्रामीणों और आसपास के लोगों से घटनाक्रम की जानकारी ले रही है। परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है। अभी जहर किस वजह से पीए हैं जानकारी सामने नहीं आई है।