कोरबा

ठगी की शिकार बन रही महिलाएं! कर्ज की वसूली कर दे रहें घटना को अंजाम, 10 आरोपी गिरफ्तार

CG Thagi News: महिलाओं को डरा-धमका कर कर्ज की वसूली से जुड़े मामले में पुलिस ने अभी तक 11 एजेंटों पर मुकदमा दर्ज किया है।

2 min read
Apr 12, 2025

CG Thagi News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में महिलाओं को निवेश का सपना दिखाकर उन्हें ठगी का शिकार बनाने और महिलाओं को डरा-धमका कर कर्ज की वसूली से जुड़े मामले में पुलिस ने अभी तक 11 एजेंटों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि 9 मामलों में 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। मामले की छानबीन अभी भी चल रही है।

CG Thagi News: अभी तक आया ठगी का 11 मामले सामने

फ्लोरा मैक्स की चंगुल में फंसकर कोरबा जिले में बड़ी संख्या में महिलाओं ने नुकसान उठाया है। कंपनी ने उन्हें बिजनेस का आश्वासन दिया और महिलाओं से 30-30 हजार रुपए जमा कराया। कुछ महिलाओं ने एक से अधिक बैंकों से कर्ज लेकर अच्छी कमाई की आस में फ्लोरा मैक्स में जमा किया लेकिन कंपनी डूब गई।

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कंपनी के डायरेक्टर सहित अन्य महिला एजेंटों को गिरफ्तार किया था जो कंपनी में बतौर टीम लीडर काम करती थीं। राशि डूबने से नाराज महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई थी और कलेक्ट्रेट कार्यालय में हंगामा भी किया था। एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे कृषि मंत्री को भी घेर लिया था। तब से जिला प्रशासन ने मामले को लेकर जांच कर रहा है।

महिलाओं से लोन वापसी का दबाव

महिलाओं ने पुलिस को बताया है कि कई एजेंट उनके घरों में पहुंचकर लोन की राशि जमा करने के लिए डरा-धमका रहे हैं। ऐसे मामलों में पुलिस ने अभी तक 11 मुकदमा दर्ज किया है और 9 प्रकरणों में 11 रिकव्हरी एजेंटों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए एजेंटों में बंधन बैंक के एजेंट करण जाटवर, अजय यादव, एचडीएफसी के एजेंट गौतम उपाध्याय, पवन दुबे और अरूण लकड़ा, एल एंड टी माइक्रो फायनेंस कंपनी के एजेंट अभिषेक यादव, पुष्पेंद्र खरवार, सोनू खान, रमेश साहू और देव टंडन शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published on:
12 Apr 2025 02:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर