CG rice scam: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बाद उठाव और चावल जमा में गड़बड़ी, जिले के 13 राइस मिलों में 15 हजार 347 मीट्रिक टन चावल है बकाया
बैकुंठपुर. CG rice scam: कोरिया जिले के नवगठित नगर पंचायत पटना स्थित मेसर्स मंगल राइस मिल में प्रशासनिक अधिकारियों ने 3 दिन पूर्व छापा मारा था। इस दौरान राइस मिल से 2607 मैट्रिक टन चावल गायब (CG rice scam) था। इतना बड़ा घोटाला सामने आने पर अधिकारी भी हैरान रह गए। गायब चावल की औसत कीमत 9.10 करोड़ रुपए है। वहीं कोरिया के 21 उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव करने वाले 13 राइस मिल में 15347 मैट्रिक टन चावल बकाया है। इन्हें भारतीय खाद्य निगम और नागरिक आपूर्ति निगम में जमा कराया जाना है।
विपणन विभाग के मुताबिक वर्ष 2023-24 में 21 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हुई है। उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव (CG rice scam) करने 13 राइस मिल का पंजीयन हुआ है। जो 50757.97 मैट्रिक टन धान का उठाव किए हैं। इसके एवज में निर्धारित अवधि में जमा करना है।
फिलहाल भारतीय खाद्य निगम (भाखानि) में 10551.60 मैट्रिक टन और नागरिक आपूर्ति निगम (नाआनि) में 4795 मैट्रिक टन चावल जमा करना शेष है। इसमें सबसे अधिक पटना स्थित मेसर्स मंगल राइस मिल चावल बकाया है। भाखानि में 2409.05 मैट्रिक टन और नाआनि का 197.71 मैट्रिक टन चावल (CG rice scam) शामिल है।
जिला विपणन अधिकारी बीएस टेकाम के मुताबिक कोरिया के 13 पंजीकृत राइस मिल ने 50757.97 मैट्रिक टन धान का उठाव किए है।
इसके एवज में भाखानि में 5457.74 मैट्रिक टन और नाआनि में 29953.63 मैट्रिक टन चावल जमा कर पाए हैं। वहीं भाखानि में चावल जमा करना 10551.60 मैट्रिक टन शेष और नाआनि में 4795.00 मैट्रिक टन चावल जमा करना शेष है।