कोरीया

DJ Ban in CG: बारात में देर रात तेज आवाज में बज रहा था डीजे, पुलिस ने वाहन समेत किया जब्त

DJ Ban in CG: शादी समारोह में तेज ध्वनि से डीजे बजाए जा रहे हैं। डीजे के तेज व कंपन युक्त ध्वनि से बच्चों सहित बुजुर्गों व दिल के मरीजों को खासी परेशानी होती है।

less than 1 minute read
Nov 25, 2024
DJ Ban in CG

DJ Ban in CG: नगर में पुलिस ने देर रात तेज साउंड में बज रहे डीजे को पिकअप वाहन समेत जब्त कर लिया। गौरतलब है कि शुक्रवार को चिरमिरी से बिश्रामपुर अग्रसेन भवन आई बारात में डीजे को दूल्हा पक्ष ने खरवत से बुक किया था। यहां बारात लगाने के बाद डीजे को संचालक थाने के समीप लगाकर साउंड सेट कर रहा था। तेज ध्वनि में डीजे के साउंड को सेट करने के दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंच गई।

इसी दौरान पुलिस ने अचानक प्वाइंट चलने के बाद डीजे संचालक को गाड़ी सहित थाने ले जाकर जब्ती की कार्यवाही की। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के बावजूद इन दिनों शादी समारोह में तेज ध्वनि से डीजे बजाए जा रहे हैं। डीजे के तेज व कंपन युक्त ध्वनि से बच्चों सहित बुजुर्गों व दिल के मरीजों को खासी परेशानी होती है।

बावजूद इसके डीजे संचालकों की मनमानी पर अब पुलिस ने सत रुख अतियार कर लिया है और ऐसे मामलों में सूचना पर पुलिस त्वरित कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में बिश्रामपुर पुलिस ने यह कार्यवाही की है। डीजे संचालक गोपी राजवाड़े निवासी खरवत थाना चरचा जिला कोरिया के खिलाफ धारा 4, 5/15 (1) कोलाहल अधिनियम की कार्रवाई की गई है।

Published on:
25 Nov 2024 05:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर