कोरीया

Love crime: ब्रेकअप के बाद प्रेमिका को मिलने बुलाया, फिर सिर कुचलकर फेंक दिया था खाई में, प्रेमी को मिली ये सजा

Love crime: दूसरे युवक से प्रेम-प्रसंग से नाराज था युवक, अमृतधारा जलप्रपात में मिलने बुलाया, फिर हत्या करने के बाद फेंक दी थी लाश, प्रथम अपर सत्र न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

2 min read
Manendragarh court

बैकुंठपुर। प्रेम-प्रसंग में ब्रेकअप के बाद प्रेमिका की जघन्य हत्या (Love crime) कर एक युवक ने शव को खाई में फेंक दिया था। इस मामले में एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ प्रथम अपर सत्र न्यायालय ने आरोपी प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दरअसल आरोपी को यह बात पता चली थी कि युवती का किसी और युवक से संबंध है। इस बात से वह नाराज था। 24 अक्टूबर 2023 को उसने प्रेमिका को अमृतधारा जलप्रपात में मिलने बुलाया था। इसके बाद पत्थर से सिर कुचलकर शव को खाई में फेंक दिया था। 4 दिन बाद युवती का शव मिला था।

अपर लोक अभियोजक गोपाल सिंह ने बताया कि केल्हारी थाना एरिया के ग्राम पंचायत केंवटी के आश्रित ग्राम भालूडांड़ निवासी सुष्मिता खलखो (21) अंबिकापुर में पैरामेडिकल की पढ़ाई (Love crime) करती थी। वह 24 अक्टूबर 2023 को अंबिकापुर जाने के नाम पर घर से निकली थी। उसके पिता ने उसे बस में बैठा दिया था। लेकिन वह अंबिकापुर नहीं पहुंची थी।

इसके बाद परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए, लेकिन 4 दिन तक युवती नहीं मिली। युवती (Love crime) के पिता ने केल्हारी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी। विवेचना के दौरान युवती के गांव से रोहित बेक (23) के गायब होने की जानकारी मिली। संदेह के आधार पर युवक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई।

इस पर आरोपी युवक ने युवती की हत्या कर अमृतधारा जंगल में शव (Love crime) फेंकना स्वीकार किया था। आरोपी की निशानदेही पर युवती का शव खाई से बरामद किया गया था।

मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 201, 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध जांच रिपोर्ट न्यायालय को सौंपी थी। इस मामले में मनेंद्र्रगढ़ प्रथम सत्र न्यायालय ने धारा 302 के तहत आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Love crime: जहां-तहां बिखरे हुए थे शव

केल्हारी पुलिस ने 28 अक्टूबर 2023 को अमृतधारा के जंगल से युवती का क्षत-विक्षत शव (Love crime) बरामद किया था। उसके पहने कपड़े एवं जूते को देखकर परिजन ने सुस्मिता के रूप में पहचान की थी। घटना स्थल पर धड़ एक जगह और बाल, सिर, जबड़ा अलग-अलग पड़े थे। सिर पर चोट के निशान पाए गए थे।

बीच रास्ते में बस से उतारा और ले गया था साथ

आरोपी प्रेमी ने सुष्मिता को अंबिकापुर जाते समय बीच रास्ते से बस से उतार लिया और अपनी स्कूटी में बैठाकर अमृतधारा जंगल ले गया था। जहां नेल कटर को युवती के गले में अड़ाकर धमकाया।

भयभीत युवती अपनी जान बचाकर भागने लगी थी। उसी समय पीछे से बड़ा पत्थर से सिर में मारा था। युवती के गिरने के बाद पत्थर से सिर को कुचल (Love crime) दिया और शव को नीचे झाडिय़ों में फेंककर चला गया था।

Published on:
12 Feb 2025 07:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर