कोरीया

Murder in CG: जीजा की हत्या कर सैफ्टिक टैंक में छिपा दी लाश, नाबालिग साले ने बेरहमी से मार डाला, इस बात से था नाराज

Murder in CG: हत्या करने के बाद सैफ्टिक टैंक में शव को डालकर ऊपर से गोबर, पत्थर व मिट्टी से पाट दिया, टांगी व चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मार डाला

3 min read
Baikunthpur Kotwali

बैकुंठपुर। Murder in CG: नाबालिग साले ने सो रहे अपने जीजा की चाकू व टांगी से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव सैफ्टिक टैंक में डालकर ऊपर से गोबर, मिट्टी व पत्थर से पाट दिया था। इधर मृतक की पत्नी ने थाने में पति के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने जांच पश्चात शक के आधार पर नाबालिग से पूछताछ की तो उसने हत्या (Murder in CG) करने की बात स्वीकार कर ली।

उसने पुलिस को बताया कि जीजा अक्सर शराब के नशे में उससे गाली-गलौज व झगड़ा करता रहता था। इससे वह नाराज रहता था। इसी बीच 3 अक्टूबर की दोपहर उसने जीजा की हत्या (Murder in CG) कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।

Demo pic

25 वर्षीय एक महिला ने 3 अक्टूबर को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बचरा पोड़ी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पति सुमन सिंह (29) घर से गायब है। जिस चारपाई पर वे सोए थे वह भी गायब (Murder in Chhattisgarh) है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घर का बारीकी से निरीक्षण किया।

इस दौरान पाया गया कि कमरे में खून के छींटे पड़े हैं। वहीं चारपाई पास ही अरहर बाड़ी में पड़ी मिली। पुलिस ने देखा कि शौचालय का सेफ्टिक टैंक पाटा हुआ है। परिस्थिति को देखकर पुलिस को संदेह हुआ कि सुमन सिंह की हत्या कर दी गई है।

मामले में तहसीलदार की उपस्थिति में शौचालय का खनन कराया गया तो मृतक का शव बरामद हुआ। शव पर धारदार और नुकीले हथियार से गंभीर चोट के निशान (Murder in CG) पाए गए। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरु की गई।

Murder in CG: वारदात के दौरान नाबालिग साला था मौजूद

पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई कि घटना के समय घर में मृतक के साथ केवल उसका नाबालिग साला ही मौजूद था। संदेह के आधार पर पुलिस ने नाबालिग साले से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जीजा की हत्या करना स्वीकार किया। उसने पुलिस को बताया कि उसने टांगी और चाकू से सिर, शरीर पर वार कर हत्या (Murder in CG) की थी।

Baikunthpur Kotwali

मामले में नाबालिग आरोपी के खिलाफ धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त लोहे की टांगी और बड़ा चाकू जब्त कर नाबालिग को बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे बाल सुधार गृह अंबिकापुर भेज दिया गया है।

शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा करने से रहता था नाराज

पुलिस ने बताया कि मृतक शराब पीकर अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता था। जिससे उसका नाबालिग साला नाराज रहता था। इसी नाराजगी के कारण 3 अक्टूबर दोपहर में मृतक खाट पर सो रहा था। उसी समय नाबालिग साले ने टांगी से मृतक के सिर और चाकू से उसके सीने, पेट व पैरों पर वार कर बेरहमी से हत्या (Chhattisgarh murder case) कर दी।

Demo pic

हत्या के बाद सबूत छिपाने के उद्देश्य से शव को शौचालय के सोख्ता गड्ढा (सेफ्टिक टैंक) में डाला और ऊपर से गोबर, मिट्टी, पत्थर डालकर ढक दिया था। वहीं चारपाई को अरहर की बाड़ी में छिपा दी थी।

Published on:
06 Oct 2024 07:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर