Station Parking Access Control System: कोटा जंक्शन और सोगरिया स्टेशन पर इस नए पार्किंग कॉन्ट्रेक्ट में 10 मिनट ड्रॉप एंड गो के लिए यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
Kota Rail Mandal Good News: कोटा जंक्शन और सोगरिया रेलवे स्टेशन पर पहली बार यात्रियों को एक्सेस कंट्रोल सिस्टम के साथ पार्किंग की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। ऐसे में 10 मिनट पर ड्रॉप एंड गो के लिए यात्रियों या वाहनचालक से पार्किंग का शुल्क नहीं वसूला जा सकेगा। कोटा रेल मंडल प्रबंधक अनिल कालरा ने कोटा जंक्शन और सोगरिया स्टेशन पर ड्रॉप एंड गो की समय अवधि और अवैध वसूली को लेकर यात्रियों से मिल रही लगातार शिकायतों के मद्देनजर इस दिशा में यह कदम उठाया है।
इसके तहत कोटा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 व 4 और सोगरिया स्टेशन पर उन्नत और अत्याधुनिक तकनीक, पारदर्शी लेनदेन के लिए कप्युटरीकृत रसीद की व्यवस्था की गई है। इन सुविधाओं के साथ दोनों स्टेशनों पर तीन नए पार्किंग कॉन्ट्रेक्ट का आवंटन किया गया है। इस नए पार्किंग कॉन्ट्रेक्ट में 10 मिनट ड्रॉप एंड गो के लिए यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह नई पार्किंग सुविधा सोगरिया स्टेशन पर 12 मई से, कोटा प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर 23 मई से और कोटा प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर 26 मई से शुरू होगी।
रेल प्रशासन की ओर से वर्तमान में पुनर्निमाण कार्यों के चलते सोगरिया स्टेशन पर अधिक ट्रेनों के ठहराव होने से शिकायत रहित पार्किंग सुविधाओं को बनाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। कोटा मंडल में पहली बार ड्रॉप एंड गो के लिए एक्सेस कंट्रोल सिस्टम के साथ सोगरिया में पार्किंग सुविधा मिलेगी। इससे यात्री का स्टेशन पर आवागमन बाधित नहीं होगा। साथ ही, वाहनों को यथास्थान पर सुरक्षित खड़ा करने की सुविधा रहेगी।
नए आवंटित पार्किंग कॉन्ट्रेक्ट में पार्किंग के कर्मचारियों के लिए पहचान पत्र के साथ पीले कलर का टी-शर्ट व टोपी और नेवी ब्लू कलर का पेंट ड्रेस कोड के रूप में निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही पार्किंग स्थल पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। यहां हिन्दी व अंग्रेजी में पार्किंग दर सूची अनिवार्य रूप से मौजूद रहेगी।
एक्सेस कंट्रोल सिस्टम से वाहन के पार्किँग में प्रवेश करते ही समय के साथ कप्यूटराइज्ड टिकट जारी हो जाएगा। इस टिकट से 10 मिनट में वापस पार्किँग से निकलने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। इससे अधिक का समय होने पर पार्किंग का शुल्क लग जाएगा।