5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का ये रेलवे स्टेशन बनेगा ‘वर्ल्ड क्लास’, 107 करोड़ में होगा री-डवलपमेंट

राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन का 107 करोड़ की लागत से री-डवलपमेंट होगा।

2 min read
Google source verification
sanganer railyway station

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजधानी जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन का लंबे समय से अटका पडा री-डवलपमेंट का काम अब तेज रफ्तार पकड़ेगा। रेलवे बोर्ड ने स्टेशन के नए री-डवलपमेंट प्लान को मंजूरी दे दी है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना के तहत, 107.74 करोड़ रुपए की लागत से स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। खास बात यह है कि यहां यात्री सुविधाओं के साथ-साथ माल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए पार्सल घर और अन्य व्यवस्थाएं भी विकसित की जाएंगी। इससे सांगानेर के प्रिंट उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।

दरअसल, सांगानेर स्टेशन घनी आबादी और औद्योगिक गतिविधियों के समीप स्थित है। यह लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा था, जिसके कारण यहां सीमित ट्रेनों का ठहराव होता था। स्थानीय लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस स्टेशन को 'अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत चुना था। पिछले साल इसके विकास कार्य का उद्घाटन भी हुआ था, लेकिन स्टेशन परिसर से गुजर रही बीसलपुर पेयजल पाइपलाइन के कारण काम रुक गया था। इस बाधा को देखते हुए रेलवे ने प्लान को संशोधित कर दोबारा रेलवे बोर्ड को भेजा, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, तैयारी पूरी कर ली गई है और जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।

यात्रियों के लिए ये सुविधाएं होंगी विकसित

●चार फुल लेंथ प्लेटफॉर्म बनेंगे।

●छह मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज बनेगा।

●चार लिट, छह एस्केलेटर और छह सीढ़ियां लगेंगी।

●अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम लगाए जाएंगे।

●वॉशेबल एप्रन और ट्रेन वॉशिंग टर्मिनल की सुविधा होगी।

●टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और ऑटो के लिए अलग पार्किंग होगी।

●शानदार वेटिंग रूम, बेहतर टॉयलेट्स और पीने के पानी की सुविधाएं मिलेंगी।

●कोच इंडिकेशन बोर्ड और डिजिटल डिस्प्ले लगाए जाएंगे।

राजस्थान की विरासत भी होगी स्टेशन का हिस्सा

री-डवलपमेंट के बाद सांगानेर स्टेशन राजस्थान की समृद्ध संस्कृति की झलक भी देगा। स्टेशन की इमारत में हैरिटेज थीम पर आधारित साज-सज्जा होगी, जो यात्रियों को आधुनिकता के साथ परंपरा का एहसास भी कराएगी।

नई बिल्डिंग, शानदार प्रवेश द्वार और मिलेगी सुविधाओं की सौगात

●स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर भव्य भवन 4000 वर्गमीटर क्षेत्र में बनेगा

●दूसरी ओर, सेकंड एंट्री भी विकसित होगी (720 वर्गमीटर)। हालांकि यहां बीसलपुर पेयजल पाइपलाइन के चलते सुविधाएं सीमित होंगी।

●स्टेशन पर माल परिवहन के लिए पार्सल घर बनेगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा और फिर जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलखंड पर दोहरीकरण के साथ सांगानेर यार्ड का भी विस्तार किया जाएगा। स्टेशन की मौजूदा तीन लाइनों को बढ़ाकर पांच लाइनें कर दी जाएंगी। इसके साथ ही यात्री सुविधाओं के साथ-साथ ट्रेन संचालन की दक्षता भी बढ़ेगी, जिससे अधिक ट्रेनों का ठहराव और संचालन संभव हो सकेगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में 8.75 KM लंबी वाटर टनल बनकर तैयार, यहां बनेगा ‘बांध’; 637 गांवों को होगा जबरदस्त फायदा