कोटा

Kota News: ऑनलाइन आर्डर पर नाबालिगों को धूम्रपान सामग्री की हो रही होम डिलीवरी, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

Rajasthan News: कोचिंग क्षेत्र में धूम्रपान और नशे की सामग्री की बिक्री को लेकर समय-समय पर शिकायतें मिलती रही हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है।

2 min read
Jan 13, 2025

Crime In Kota: कोटा के कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने कोचिंग क्षेत्रों में अवैध रूप से धूम्रपान सामग्री की आपूर्ति करने के मामले में एक ऑनलाइन डिलीवरी एजेंसी के डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है। रविवार को लैंडमार्क सिटी में की गई कार्रवाई में आरोपी सत्यप्रकाश को नाबालिग छात्र को धूम्रपान सामग्री डिलीवर करते हुए पकड़ा गया।

एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि कोचिंग क्षेत्र में धूम्रपान और नशे की सामग्री की बिक्री को लेकर समय-समय पर शिकायतें मिलती रही हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

ये भी पढ़ें

Benefits of milk makhana: दूध मखाना के फायदे अद्भुत, कई बीमारियां होगी दूर, जानिए आप

थानाधिकारी भारद्वाज ने बताया कि टीम ने लैंडमार्क सिटी स्थित कोचिंग क्षेत्र में कार्रवाई की। आरोपी सत्यप्रकाश, जो एक ई-कॉमर्स कंपनी का कर्मचारी है, को एक कोचिंग के पास नाबालिग छात्र को धूम्रपान सामग्री की डिलीवरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 77 जेजे एक्ट और 9/11 राजस्थान धूम्रपान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

पहले दी गई थी चेतावनी

थाना प्रभारी ने बताया कि कंपनी का स्थानीय कार्यालय लैंडमार्क सिटी में है। इससे पहले पुलिस ने कंपनी को पत्र लिखकर नाबालिग छात्रों को धूम्रपान और नशे की सामग्री सप्लाई नहीं करने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद भी कंपनी द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था।

सामग्री की जांच और स्टॉक रजिस्टर की समीक्षा

कार्रवाई के बाद कंपनी के प्रतिनिधियों ने स्थानीय कार्यालय से सामग्री हटाने और रेकॉर्ड को छुपाने का प्रयास किया। पुलिस अब डीवीआर और स्टॉक रजिस्टर की जांच कर रही है, ताकि इस आपूर्ति में शामिल अन्य व्यक्तियों की भूमिका का पता लगाया जा सके।

Published on:
13 Jan 2025 11:26 am
Also Read
View All

अगली खबर