Navnera Dam News : पीकेसी-ईआरसीपी (रामजल सेतु जल परियोजना ) में कालीसिंध नदी पर बने नवनेरा बांध में बुधवार से जल भराव शुरू कर दिया है।
Navnera Dam News : कोटा/बूढ़ादीत। पीकेसी-ईआरसीपी (रामजल सेतु जल परियोजना ) में कालीसिंध नदी पर बने नवनेरा बांध में बुधवार से जल भराव शुरू कर दिया है। बांध के सभी 27 गेटों से जल प्रवाह को रोक दिया गया। इसके बाद सुबह से भराव क्षेत्र में लगातार पानी की आवक शुरू हो गई है।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता दुलीचंद परनामी और कनिष्ठ अभियंता भूरी सिंह ने बताया कि बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है। बांध की भराव क्षमता 217 मीटर है। पहले दिन शाम 6 बजे तक 207.70 मीटर तक पानी का भराव हो गया। गत वर्ष 8 से 12 सितंबर तक बांध की टेस्टिंग की गई थी। उस वक्त बांध में 217 मीटर तक भरा गया था।
जन संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि नवनेरा बैराज के सभी गेटों को बंद कर दिया है। बांध के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। सुरक्षा की दृष्टि से कालीसिंध नदी पर नवनेरा बैराज के भराव क्षेत्र से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की अपील की।