Inspirational Real Life Story: इमरोजुल्लाह आर्किटेक्ट हैं और उनकी 12 साल पहले शादी हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी को अनमोल तोहफा दिया है।
Karva Chauth 2024 Special Gift: करवा चौथ का त्योहार हर सुहागिन महिला के खास होता है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए पति अपनी पत्नी को अनमोल तोहफे देते है। वहीं राजस्थान के झालावाड़ जिले में करवा चौथ के ठीक पहले एक पति ने अपनी पत्नी को किडनी देकर नए जीवन का उपहार दिया है। झालावाड़ निवासी इमरोजुल्लाह की पत्नी सानिया पिछले कुछ सालों से किडनी की बीमारी से परेशान थी। पति इमरोजुल्लाह ने सानिया को कोटा मेडिकल कॉलेज में दिखाया। इसके बाद इमरोजुल्लाह ने अपनी किडनी पत्नी को देकर उसे नई जिंदगी और करवाचौथ से पहले ज़िंदगीभर का तोहफा दिया।
सानिया का इलाज कोटा मेडिकल कॉलेज के नेफ्रोलॉजी विभाग में चल रहा था। कई डॉक्टरों की टीम ने मिलकर किडनी ट्रांसप्लांट की।
इमरोजुल्लाह आर्किटेक्ट हैं और उनकी 12 साल पहले शादी हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दान करने का फैसला किया।
कोटा मेडिकल कॉलेज में यह 13वां किडनी ट्रांसप्लांट था। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत सभी आवश्यक सर्जिकल आइटम्स और दवाइयों की निःशुल्क व्यवस्था की गई।