कोटा

Power cut : कोटा शहर के इन इलाकों में कल बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

विद्युत लाइनों की मरम्मत व रखरखाव के चलते निजी बिजली कंपनी की ओर से शहर के इन इलाकों की बिजली बंद रहेगी।

less than 1 minute read
Jul 11, 2024
power cut

विद्युत लाइनों की मरम्मत व रखरखाव के चलते निजी बिजली कंपनी की ओर से शहर के इन इलाकों की बिजली बंद रहेगी।

सुबह 7 से 10 बजे तक : शगुन विला, वृन्दावन धाम आदि।सुबह 8 से 10:30 बजे तक : श्रीपुरा, कोलीपाड़ा, मोहन टॉकीज रोड के पास, जवाहर मार्केट, सैमन प्लाजा, फूटा कोट, रजनी कॉम्प्लेक्स आदि।

दोपहर 3.30 से शाम 6 बजे तक : शिवपुरा, वक्फ बोर्ड कॉलोनी, अधर शिला, हजीरा बस्ती, हनुमान बस्ती, भीतरिया कुंड, आरएसी मुख्यालय (अमर निवास), गोदावरी धाम, श्याम नगर, पोल्ट्री एस्टेट, आरएसी क्वार्टर (सी ब्लॉक), अमर निवास कॉलोनी , वीएंडवी ग्रुप आदि।दोपहर 3.30 से शाम 5.30 बजे तक : नगर निगम कॉलोनी, बंगाली कॉलोनी, फर्नीचर मार्केट, बड़ी मस्जिद, छावनी फ्लाईओवर मार्केट, शामा कॉलोनी, लोहानी चौराहा, आकाश टाकीज आदि।

दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक : वृन्दावन अपार्टमेंट, व्यवहार्य समाधान ऑनलाइन परीक्षा केंद्र, देश की धरती, कार बाजार, ज्ञान शांति अस्पताल, टायर मार्केट विश्वकर्मा नगर, सुभाष नगर प्रथम और द्वितीय, विश्वकर्मा नगर स्पेशल, महावीर नगर स्पेशल, महावीर नगर तृतीय सेक्टर 10, 11 पारिजत कॉलोनी, डॉ लोहानी मैटरनिटी हॉस्पिटल, विश्वकर्मा नगर स्पेशल, गोमती विला, एमएलए कॉलोनी, रंगबाड़ी योजना सेक्टर 1, 2, 6 , पानी की टंकी बालाजी नगर, विश्वकर्मा नगर विस्तार आदि।

सुबह 7.30 से 10.30 बजे तक : मोहन निवास कॉलोनी, हनुमान बस्ती शिवपुरा आदि।

सुबह 8 से 10.30 बजे तक : बड़ा सोगरिया, चंद्रविला के पास आदि।सुबह 9 से 10.30 बजे तक : फिजिक्स वाला, वाइब्रेंट एकेडमी, बंसल क्लासेज, रोड नंबर 2,3 और 5, डकनिया रोड, बीएसएनएल ऑफिस नजदीकी क्षेत्र, होटल पार्क जोन, राहुल ट्रांसफार्मर, महिंद्रा शोरूम, केआईए शोरूम, हुंडई शोरूम, रीको कार्यालय आदि।

दोपहर 3.30 से शाम 5 बजे तक : लैंड मार्क सिटी ब्लॉक डी, ई और एफ, कमला उद्यान का कुछ हिस्सा आदि।

Published on:
11 Jul 2024 08:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर