कोटा

Rajasthan: कांग्रेस के इस नेता और उनके बेटे समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

Rajasthan News: क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय शर्मा, पूर्व सचिव अमीन पठान और पूर्व कोषाध्यक्ष अनस पठान के खिलाफ दस्तावेज में अनियमितता और रेकॉर्ड छिपाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

2 min read
May 31, 2025
कांग्रेस (फोटो: पत्रिका)

Congress Leader Amin Pathan: कोटा के नयापुरा थाने में कोटा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव तथा कांग्रेस नेता अमीन पठान, उसके बेटे समेत तीन जनों के खिलाफ कोटा जिला क्रिकेट संघ के दस्तावेज में हेराफेरी करने, हिसाब नहीं देने और अनियमितता करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्रिकेट संघ की तदर्थ कमेटी के समन्वयक सत्यप्रकाश शर्मा ने थाने में शिकायती पत्र दिया था। इस आधार पर क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय शर्मा, पूर्व सचिव अमीन पठान और पूर्व कोषाध्यक्ष अनस पठान के खिलाफ दस्तावेज में अनियमितता और रेकॉर्ड छिपाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

रेकॉर्ड तक नहीं दे रहे

पुलिस को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार की ओर से 24 जनवरी 2025 को जारी आदेश अनुसार क्रिकेट संघ की पुरानी कार्यकारिणी को अनियमितताओं के चलते भंग कर तदर्थ कमेटी का गठन किया गया। नए प्रावधानों के तहत राजस्थान स्पोर्ट्स एक्ट के अनुसार प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी हैं और ऑडिट करवाना आवश्यक है, जिसके लिए मूल रेकॉर्ड अनिवार्य है।

ये वीडियो भी देखें

शिकायत में कहा गया कि संघ से संबंधित सभी मूल दस्तावेज कार्यवाही रजिस्टर, सदस्यता रजिस्टर, पंजीयन पत्रावली, नकद बही, बाउचर आदि पूर्व सचिव अमीन पठान के पास हैं। दस्तावेज को प्राप्त करने के लिए तदर्थ कमेटी ने 10 फरवरी 2025 को पत्र जारी कर सात दिन के भीतर समस्त रेकॉर्ड उपलब्ध कराने की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई रेकॉर्ड तदर्थ कमेटी को नहीं सौंपा गया।

दस्तावेज में हेराफेरी का आरोप

समिति को आशंका है कि पूर्व पदाधिकारी दस्तावेज में हेराफेरी कर रहे हैं और रेकॉर्ड में बदलाव कर संघ को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे क्रिकेट गतिविधियों के संचालन में गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही है। पुलिस ने धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 120बी (षड्यंत्र) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

Published on:
31 May 2025 02:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर