30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले 72 घंटे के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, बारिश की कर दी भविष्यवाणी, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

IMD Rain Alert: राजस्थान में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में घने कोहरे का और कई संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jan 30, 2026

IMD Prediction

Hailstorm And Rain (Photo: Patrika)

Rajasthan Weather Update: आज अलसुबह से ही कोटा में कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने पहले ही राजस्थान में 31 जनवरी से 2 फरवरी के दौरान एक और नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई थी। ऐसे में कई जिलों में हुई ओलावृष्टि के बाद अब बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं ठंडी हवाओं ने 30 जनवरी से ही असर दिखाना शुरू कर दिया है।

इन संभागों में आया बारिश का अलर्ट


मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 31 जनवरी को अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के जिलों मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं 1 फरवरी से 4 फरवरी तक जयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर और भरतपुर में हल्की बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

इन जिलों में येलो अलर्ट

30 जनवरी को घने कोहरे का अलर्ट - अलवर, भरतपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, सवाईमाधोपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया है।

31 जनवरी को मेघगर्जन-वज्रपात का येलो अलर्ट - अलवर, डीग, झुंझुनूं, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, सीकर और चूरू

1 फरवरी को मेघगर्जन-वज्रपात का येलो अलर्ट - अलवर, भरतपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, सीकर, हनुमानगढ़ और चूरू

1 फरवरी को मेघगर्जन-वज्रपात का येलो अलर्ट - अलवर, भरतपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, खैरथल-तिजारा, टोंक, कोटा, बूंदी, बारां कोटपूतली-बहरोड़, सीकर, हनुमानगढ़ और चूरू

Story Loader