कोटा

Good News: अब सौर ऊर्जा पम्प के लिए किसान 20 जून तक अपलोड कर सकेंगे दस्तावेज

सौर ऊर्जा सिंचाई पम्प संयंत्र स्थापना के लिए चयनित किसानों को आवेदन करने के लिए 20 जून तक पोर्टल खोला गया है।

2 min read
Jun 14, 2024

रावतभाटा राज किसान साथी पोर्टल पर पीएम कुसुम कम्पोनेंट बी सौर ऊर्जा सिंचाई पम्प संयंत्र स्थापना के लिए चयनित किसानों को आवेदन करने के लिए 20 जून तक पोर्टल खोला गया है। योजना में कृषकों को अनुदान पर सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापना के लिए उद्यान विभाग ने मार्च 2024 में राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदनों की जांच कर प्रशासनिक स्वीकृति जारी की थी। जांच में कई फॉर्म अधूरे होने के कारण बैक-टू-सिटीजन किए थे।

इसकी संबंधित किसान को मोबाइल पर मैसेज भेजकर जानकारी भी दी गई थी। अधूरे दस्तावेज 15 दिन में पोर्टल पर अपलोड करने थे, लेकिन बड़ी संख्या में आवेदकों ने समय सीमा में दस्तावेज अपलोड नहीं किए, ऐसे में उनके आवेदन निरस्त हो गए थे। उप निदेशक शंकर लाल जाट ने बताया कि जिन किसानों के आवेदन निरस्त हो गए थे, उन्हें अब राहत मिलेगी। इस श्रेणी के किसान 20 जून तक राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन रि-ओपन करवाकर मांगे गए दस्तावेज अपलोड कर कर सकते हैं।

यह काम नजदीकी ई-मित्र पर भी करवाया जा सकेगा। आवेदन के साथ नवीनतम जमाबंदी व नक्शा लगाना होगा। यह 6 माह से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए। जल स्त्रोत की उपलब्धता और पूर्व में योजना का लाभ नहीं लिया गया इसका स्व घोषित शपथ पत्र देना होगा। किसान अनुमोदित फर्मों में से किसी एक का चयन कर सकेंगे।

60 प्रतिशत दी जा रही सब्सिडी

उद्यान विभाग को पीएम कुसुम योजना में बीते वित्तीय वर्ष में जिले के लिए 582 सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य मिला है। उप निदेशक उद्यान ने बताया कि योजना की गाइडलाइन के अनुसार पम्प संयंत्र स्थापित करने वाले किसानों को 60 प्रतिशत सब्सिडी देय है। पूर्व में 7.5 एचपी डीसी व 10 एचपी डीसी एसी पम्प लगाने पर ही अनुदान देय था।

अब 3 व 5 एचपी सोलर संयंत्र पर भी अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अनुदान मिलने के बाद 7.5 एचपी डीसी पम्प पर किसान को 214638 रुपए और 10 एचपी एसी और डीसी पम्प पर 342555 रुपए, 3 एचपी पर 101124 रुपए और 5 एचपी पर 129221 रुपए कृषक को कृषक हिस्सा राशि के रूप में वहन करने होंगे। विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के उपरांत ही किसानों को हिस्सा राशि स्वयं के स्तर से जरिए डिमाण्ड ड्राफ्ट या आरटीजीएस के माध्यम से जमा करवानी है।

Published on:
14 Jun 2024 04:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर