Heavy Rain in Rajasthan : पार्वती नदी की पुलिया पर करीब 3 फीट पानी की चादर चल रही है। इसके चलते स्टेट हाईवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग पिछले करीब तीन दिन से अवरुद्ध है।
Heavy Rain in Rajasthan : हाड़ौती अंचल में रविवार को भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। दोपहर तक झालावाड़ जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। कालीसिंध नदी उफान पर आ गई है। इसके चलते झालावाड़ से कोटा तक प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। चम्बल के कैचमेंट एरिया व मप्र में हो रही अच्छी बारिश के चलते कोटा जिले में खातौली स्थित पार्वती और चंबल नदी में लगातार पानी की आवक जारी है।
पार्वती नदी की पुलिया पर करीब 3 फीट पानी की चादर चल रही है। इसके चलते स्टेट हाईवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग पिछले करीब तीन दिन से अवरुद्ध है। राजस्थान का मध्यप्रदेश से सड़क संपर्क कटा हुआ है। कोटा शहर में सुबह 11 बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हो गई है। सड़कों पर पानी भर गया है।
झालावाड़ जिले के सुनेल क्षेत्र के कड़ोदिया के समीप बरसाती नाले में पानी की निकासी नहीं होने से कड़ोदिया-रायपुर मार्ग लगभग दो घंटे से हुआ बाधित। इस दौरान यात्री प्रतिक्षालय, सरकारी स्कूल, पशु चिकित्सालय सहित कई सरकारी कार्यालयों जलमग्न हो गए। वहीं कई मकानों में पानी भर गया।
वहीं, चंबल नदी की झरेर पुलिया पर करीब 4 फीट पानी की चादर चल रही है। इसके चलते पिछले 8 दिनों से खातौली-सवाईमाधोपुर मार्ग अवरुद्ध है। वाहन चालकों को लंबा चक्कर लगाकर सवाईमाधोपुर पहुंचना पड़ रहा है।